INDORE: नौलखा स्थित एक होटल की तीसरी मंजिल से एक डॉक्टर के कूदने का मामला सामने आया है। डॉक्टर शनिवार रात में होटल की तीसरी मंजिल में रुका था। होटल स्टाफ को वह सुबह नीचे पड़ा मिला था। डॉक्टर मूलत: खरगोन के सनावद का रहने वाला है और यहां एमवाय अस्पताल में हड्डी विभाग में पदस्थ है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक नौलखा स्थित एक होटल के ग्राउंड फ्लोर पर लहूलुहान हालत में पड़ा है। युवक होटल की तीसरी मंजिल में रात को रुका था। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की पहचान सनावद निवासी डॉक्टर नमित पवार के रूप में की।
गंभीर हालत में नमित को एमवाय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने आत्महत्या के प्रयास का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार नमित के बयान के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com