INDIA में बंद हो सकता है APPLE iPhone

भारतीय टेलीकॉम रेग्यूलटर (TRAI) ने भारत में सभी स्मार्टफोन में डू नॉट डिस्टर्ब ऐप को अनिवार्य करने का ऐलान किया है.  एंड्रॉयड में ऐसा फीचर पहले से ही है, लेकिन ऐपल ने अब तक ऐसा नहीं किया है. यूजर प्राइवेसी को लेकर ऐपल अपनी सख्ती के लिए दुनिया भर में जाना जाता है. ऐसे कई उदाहरण देखने को मिले हैं जब कंपनी ने अमेरिकी सरकार से लेकर FBI तक की बात मानने से इनकार किया है. इसके पीछे कंपनी की दलील यूजर की प्राइवेसी ही रही है. TRAI द्वारा जारी किए गए इस निर्देश के बाद अब ऐपल TRAI के इस नए नियम के खिलाफ कोर्ट जा सकती है. TRAI के इस नियम के तहत अगर किसी कंपनी ने अपने SMARTPHONE में डू नॉट डिस्टर्ब ऐप नहीं डाला तो उसे बंद करा दिया जाएगा. 

ET ने सूत्रों के हवाले से एक रिपोर्ट में कहा है कि ऐपल के मुताबिक TRAI द्वारा लाया गया यह नियम अपने दायरे में नहीं है और इसके लिए ऐपल कानूनी सहारा ले सकती है. बताया जा रहा है कि TRAI कानूनी तरीके से किसी टेलीकॉम कंपनी को किसी हैंडसेट की सर्विस बंद करने को नहीं कह सकती है. 

क्या भारत में बंद हो जायेंगे iPhone/Will the iPhone stop in India,
हालांकि ऐपल iOS के अगले वर्जन यानी iOS 12 सॉफ्टवेयर अपडेट में इस तरह का फीचर दिए जाने की उम्मीद है जिससे यूजर्स अनचाहे कॉल्स और मैसेज को रिपोर्ट कर सकें. ऐपल ने TRAI को इसके बारे में जानकारी दी है और यह सितंबर तक सभी योग्य iPhone में दिया जाएगा. TRAI के इस नियम की वजह से ही यह खबरें आनी शुरू हुई हैं कि लाखों iPhone बंद हो सकते हैं. क्योंकि फिलहाल TRAI के इस नियम पर ऐपल ने हामी नहीं भरी है.

क्या है TRAI का DND ऐप?/What is TRAI's DND app?
भारतीय टेलीकॉम रेग्यूलेटर यानी TRAI ने DND का नया वर्जन लाया है. रेग्यूलेटर का कहना है कि यह ऐप इंटेलिजेंट फीचर के साथ बनाया गया है और इसमें एसएमस के लिए इंटेलिजेंस स्पैम डिटेक्शन दिया गया है. इसके तहत यूजर्स अनचाहे कॉल्स और मैसेज को रिपोर्ट कर सकते हैं ताकि आगे से ऐसा न हो. यह ऐप 10MB का है और इसके द्वारा कॉल को लेकर किए गए शिकायत का स्टेटस ट्रैक किया जा सकता है. चूंकि यह ऐप कॉलिंग और मैसेज से जुड़ा है, इसलिए इस ऐप को कॉल लॉग और मैसेज से लेकर पूरे कॉन्टैक्ट्स तक ऐक्सेस चाहिए.

ऐपल क्यों इस ऐप को आपके iPhone पर इंस्टॉल नहीं कराना चाहता?
यूजर की निजता यानी प्राइवेसी को लेकर ऐपल हमेशा से सख्त है. अमेरिका के सैन बर्नाडिनो के शूटर के iPhone को अनलॉक करने के लिए ऐपल ने FBI से लंबी लड़ाई लड़ी और आखिरकार ऐपल ने iPhone अनलॉक नहीं किया. ऐसे कई उदाहरण हैं जहां ऐपल यूजर की प्राइवेसी को लेकर सख्ती दिखा चुका है.

TRAI के इस ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यूजर को कई तरह के परमिशन देने होते हैं. यह ऐप आपके कॉल लॉग को ऐक्सेस कर सकता है, एसएमएस और कॉन्टैक्ट्स को ट्रैक कर सकता है, मैसेज पढ़ सकता है. आम तौर पर इस तरह के ऐप्स एंड्रॉयड पर काम करते हैं, लेकिन ऐपल ऐसे ऐप्स को अपने iPhone में इजाजत नहीं देता है.

क्या हैं ऑप्शन्स?/What's the options?
ऐपल ने कहा है, ‘iOS 12 के आने के बाद यूजर्स अनचाहे एसएमस मैसेज और कॉल्स को रिपोर्ट करने के लिए सेटिंग्स में जा कर अनवॉन्टेड कम्यूनिकेशन एक्स्टेंशन एनेबल कर सकते हैं. यूजर्स एक बार एक ही अनवॉन्टेड कम्यूनिकेशन ऐप को एनेबल कर सकते हैं. कॉल्स को रिपोर्ट करने के लिए यूजर्स को लेफ्ट स्वाइप करना होगा और रिपोर्ट करना होगा. एसएमस के लिए रिपोर्ट का फीचर होगा जिससे अनचाहे मैसेज की शिकायत की जा सकती है’ अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या TRAI ऐपल के इस जवाब के बाद अपने नियम में कोई बदलाव करती है या फिर iPhone बंद होंगे.  

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!