INDORE अवैध कॉलोनी: 100 कॉलोनाइजरों खिलाफ FIR के आदेश

INDORE: अवैध कॉलोनियां बसाने वाले 100 कॉलोनाइजरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए निगमायुक्त ने डीआईजी को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने अवैध कॉलोनियों की सूची भी दी है। निगमायुक्त आशीष सिंह ने सभी 19 जोन के भवन अधिकारियों और भवन निरीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि जांच में इकट्ठा किए गए अवैध कॉलोनियों का मौका पंचनामा, कॉलोनी के फोटो और विक्रय संबंधी दस्तावेज संबंधित थाने को उपलब्ध करवाकर रिपोर्ट दर्ज कराएं।  

डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र को लिखे पत्र में आयुक्त ने कहा है कि उक्त कॉलोनाइजर और उनकी संस्थाओं द्वारा अवैध कॉलोनी काटी गई हैं। प्रदेश सरकार के निर्देश पर इंदौर शहर सीमा में स्थित अवैध कॉलोनियों के नियमितीकरण की प्रक्रिया नगर निगम पहले ही शुरू कर चुका है। 

पहले चरण में 101 अवैध कॉलोनियों के नियमितीकरण की अधिसूचना 5 जुलाई 2018 को अखबारों में छापी जा चुकी है। अपर आयुक्त देवेंद्र सिंह ने बताया कि 101 में से एक कॉलोनी तुलसी नगर के कॉलोनाइजर के खिलाफ पुलिस पहले ही कार्रवाई कर चुकी है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!