शिवराज सिंह JAN AASHIRWAD YATRA: 15 जुलाई का कार्यक्रम जारी | MP NEWS

भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की जनआशीर्वाद यात्रा 15 जुलाई को उज्जैन जिले के बड़नगर से प्रारंभ होगी। 15 जुलाई को प्रातः 11 बजे हेलीकाॅप्टर द्वारा बड़नगर पहुंचेंगे। बड़नगर विधानसभा के चिरोला कलां में रथ सभा, खरसौद में रथसभा, बालोदा कोरन में स्वागत, बालोदा लख्खा में स्वागत, सुंदराबाद में रथसभा, पिपलावदिया में स्वागत, जस्सा खेड़ी में भव्य स्वागत होगा। दोप. 12.30 बजे बड़नगर में मंच सभा, बरगादी में स्वागत, ढोलाना जोड़ में स्वागत, बमंसुता जोड़ में स्वागत, शंभोपदा में स्वागत, 

बदनावर विधानसभा जिला-धार बदनावर चोपाटी में स्वागत होगा। दोप. 2 बजे बदनावर अनाज मंडी में मंच सभा, मुल्थान में स्वागत के पश्चात् दोप. 3 बजे सुजलाना आगमन, सिमलावदा में स्वागत, सातरूंडा रथसभा, बिरमावल मंे मंच सभा, छत्री में स्वागत, पिपलखुटा में रथ सभा, मंदड़ी में रथसभा, कुआंझागर में स्वागत, तितरी में स्वागत, करमदी में भव्य स्वागत होगा। 

15 जुलाई को ग्रामीण क्षेत्रों से होते हुए यात्रा शाम 6 बजे रतलाम पहुंचेगी। रतलाम के रविदास चैक में रथसभा, सायर चबुतरा में स्वागत, घास बाजार में स्वागत, चैमुखी पुल में स्वागत, चांदनी चैक में स्वागत, तोपखाना में स्वागत, लोहार रोड में स्वागत एव रात्रि 8 बजे शहीद चौक में मुख्यमंत्री यहां एक विशाल आमसभा को संबोधित कर जनता से आशीर्वाद मांगेंगे। आप रतलाम में रात्रि विश्राम करेंगे। 
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करेंया फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!