कोयला खदानों में हो रहे अवैध खनन पर रोक लगाने के इरादे से केंद्रीय कोयला, रेल और वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को मोबाइल एप "खान प्रहरी' लांच किया। नई दिल्ली में हुई लांचिंग का बीसीसीएल समेत कोल इंडिया की सभी अनुषंगी इकाइयों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीधा प्रसारण किया गया।
अवैध उत्खनन की फोटो-वीडियो अपलोड करें / UPLOAD PHOTO/VIDEO ILLEGAL MINING
खान प्रहरी एप को गूगल के प्ले स्टोर से कोई भी अपने स्मार्ट फोन में डाउनलोड कर सकता है। इसकी लिंक नीचे दी गई है। अवैध उत्खनन की सूचना मिलने पर उसका फोटाे और वीडियो बनाकर एप पर अपलोड कर सकता है। अपलोड होते ही उसकी सूचना संबंधित क्षेत्र के नोडल पदाधिकारी के पास पहुंच जाएगी और वे कार्रवाई के लिए संबंधित क्षेत्र के थाने को भेज देंगे। उसके आधार पर पुलिस कार्रवाई करेगी।
ONLINE COMPLAINT ILLEGAL MINING
The Ministry of Coal, has developed a Coal Mining Surveillance & Management System (CMSMS) software in coordination with Bhaskaracharya Institute for Space Application and Geo-informatics (BISAG), Gandhinagar and Ministry of Electronics & Information Technology (MeitY), to use space technology for curbing illegal coal mining activity in the coalfield areas of country. Khan-Prahari Mobile Applications is a tool for reporting any illegal coal mining incident through geotagged photographs as well as textual information by any individual.