KHANDWA: आम अतिथि शिक्षक संघ ने स्कूल शिक्षा मंत्री विजय शाह को सौंपा ज्ञापन | MP NEWS

Bhopal Samachar
भोपाल। प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने हरसूद विकासखण्ड के ग्राम पलानीमाल में 95.97 लाख रूपये लागत से निर्मित होने वाली मुख्यमंत्री ग्राम नलजल योजना के निर्माण कार्य का शुभारंभ भूमिपूजन करने के लिए आये थे। इस दौरान आम अतिथि शिक्षक संघ मध्यप्रदेश की प्रदेश कार्यकारिणी ने प्रांतीय अध्यक्ष गजराजसिंह गौर के नेतृत्व में ग्राम पलानीमाल,जिला-खंडवा जाकर स्कूल शिक्षा मंत्री, स्कूल शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश डॉ. कुंवर विजय शाह को ज्ञापन सौंप ऑनलाइन प्रक्रिया में आ रही परेशानियों से अवगत कराया। साथ ही ऑनलाइन प्रक्रिया में पूर्व में कार्यरत अतिथि शिक्षकों को यथावत पूर्व शाला में नियुक्ति में प्राथमिकता देने की माँग की।

पूर्व में कार्यरत अतिथि शिक्षकों को नियुक्ति की मांग
दिए गए ज्ञापन के अनुसार मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग भोपाल द्वारा आदेश क्रमांक एफ 44-13/2017/20-2,दिनांक 07/07/2018 को शासकीय विद्यालयों में रिक्त पदों के विरुद्ध अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था हेतु आदेश जारी किया गया है।उक्त आदेश से मध्यप्रदेश के समस्त अतिथि शिक्षकों में रोष व्याप्त है।संगठन द्वारा अतिथि शिक्षकों के उक्त आदेश को निरस्त कर नवीन आदेश जिसमें पूर्व में कार्यरत अतिथि शिक्षकों को यथावत उसी शाला में प्राथमिकता देते हुए रखा जाने की मांग अतिथि शिक्षकों के हित में की गई है।

ज्ञापन देते समय ये थे मौजूद
ज्ञापन देते समय प्रांतीय उपाध्यक्ष विवेक गुप्ता,नेमीचंद कास्डे,आशीष मालवीय,अकबर खान,प्रचार मंत्री भूपेंद्र दशोरे,कोषाध्यक्ष अविनाश राजपूत,संतोष छलौत्रे,योगेश सेजकर,फिरोज खान,नितिन शुक्ला,रवि सिग्ने,देवेन्द्र सोलंकी,विनोद गुर्जर सहित कई अन्य अतिथि शिक्षक मौजूद थे।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करेंया फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!