प्रति, संपादक महोदय जी, मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग 2017-2018 में स्कूलो में अतिथि शिक्षको की online भर्ती करा रहे है। जिसमें व्यायाम शिक्षक का कोई जिक्र नहीं हुआ है। जबकि हम पिछले सात साल से व्यायाम शिक्षक का कोर्स करके बेठ़े हुए है। एंव आज 5 साल से कम वेतनमान में स्कूलो में अतिथि शिक्षक के रूप में सेवायें दे रहें है। यदि सरकार को स्कूल में बच्चों के खेल और स्वास्थ से मतलब नही तो क्यू ये कोर्स कराके गरीबों से पैसा लूटने की कार्य करती है।
क्या बच्चों को खेलकूद की आवश्यकता नहीं है।
सरकार ने स्कूलों में खेलकूद को अनिवार्य ही क्यों बनाया।
सरकार व्यायाम शिक्षकों के पद ही समाप्त क्यों नहीं कर देती।
क्यों व्यायाम शिक्षक के कोर्स चलाए जा रहे हेैं।
मध्यप्रदेश के लोकप्रिय सीएम शिवराज सिंह जब किसी खेल के मैदान में आते हैं तो दावा करते हैं कि वो ऐसी सुविधाएं देंगे जिससे मध्यप्रदेश से भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी निकलें लेकिन जब स्कूलों में व्यायाम शिक्षक ही नहीं होगा तो बच्चों में प्रतिभा का विकास कैसे होगा।
प्रार्थी
लक्ष्मीकांत दुबे
पता- ग्राम टिकरवारा
पो0 हिरदेनगर जिला मण्डला(म0प्र)
मो0-7354558865, 9098970625
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com