LIC कर्मचारी फेडरेशन: IDBI BANK डील से नाराज

Bhopal Samachar
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने जिस तरह से सरकारी उपक्रम आईडीबीआई बैंक को लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन (LIFE INSURANCE CORPORATION of INDIA) को बेचने का फैसला लिया है, उसका तमाम BANK और INSURANCE SECTOR के लोग विरोध कर रहे हैं। सरकार के फैसले पर इन लोगों ने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि आखिर बैंक में निवेश (INVEST) करने का क्या फायदा है जब बैंक पहले से ही खराब बैड लोन (BAD LOAN) और भारी नुकसान की मार झेल रहे हैं। पहले से ही बैंक की हालत खराब ऑल इंडिया एलआईसी कर्मचारी फेडरेशन (ALL INDIA LIC EMPLOYEES FEDERATION) के महासचिव राजेश कुमार का कहना है कि हम इस खरीद को लेकर चिंतित और गंभीर हैं। 

IDBI BANK को खरीदकर LIC को कोई फायदा नहीं होगा

जिम्मेदार ट्रेड यूनियन होने के नाते यह हमारा नैतिक कर्तव्य है कि क्या आईडीबीआई बैंक को खरीदना चाहिए, जो पहले से ही बहुत बड़ी लेनदारी और बैड लोन के कर्ज तले दबी हुई है। आखिर ऐसे बैंक को खरीद से एलआईसी को क्या फायदा होने वाला है, यह साफ तौर पर अच्छा निवेश नहीं नजर आ रहा है। निवेशकों पर पड़ेगा असर कुमार ने कहा कि इस फैसले से एलआईसी के निवेशकों की सेविंग पर असर पड़ेगा क्योंकि आईडीबीआई बैंक के एनपीए का बोझ एलआईसी पर आएगा, जिसे चुकाने में एलआईसी को बड़े स्तर पर खर्च करना पड़ेगा। 

LIC पहले से ही मुश्किलों में है

पिछले कुछ सालों से एलआईसी बीमा पर बोनस जुटाने में काफी मुश्किल का सामना कर रही है। इससे पहले शुक्रवार को इंश्योरेंस रेग्युलेटरी एंड डेवेलेपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने एलआईसी को आईडीबीआई बैंक के 51 फीसदी शेयर खरीदने की अनुमति दी थी। शुक्रवार को हैदराबाद में इरडा की बोर्ड मीटिंग में इस नियम में फेरबदल किया गया जिसके तहत इंश्योरेंस कंपनी 15 फीसदी से अधिक शेयर नहीं खरीद सकती है जो कंपनी इरडा के तहत रजिस्टर है। आपको बता दें कि मार्च 2018 में आईडीबीआई का एनपीए 21.25 फीसदी से बढ़कर 27.95 फीसदी तक पहुंच गया था। बैंक को 2017-18 सत्र में में 8238 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था जोकि 2016-17 में 5158 करोड़ रुपए था।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!