
इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए स्मार्ट फोन में इस एप को डाउनलोड करना होगा। उसके बाद आप कहीं भी बैठकर मोबाइल फोन से पासपोर्ट बनवा सकते हैं। विदेश मंत्रालय द्वारा शुरू की गई और इस सुविधा का लाभ देश भर के लोगों को मिलेगा। ये जानकारी विदेश मंत्रालय के सचिव ज्ञानेश्वर एम मूले ने दी। उन्होंने बताया कि ये एक तेज, सुविधाजनक और पारदर्शी तौर तरीका है।
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के साथ निजी साझेदारी के रूप में ये भारत सरकार की सबसे बड़ी परियोजनाओं में से एक है। यदि आप भोपालसमाचार.कॉम की इस पोस्ट को किसी अन्य सोर्स पर पढ़ रहे हैं तो संभव है कि नीचे दी गई लिंक ओपन ना हो। ऐसी स्थिति में नीचे दी गई लाइन को कॉपी करके गूगल में सर्च करें और भोपाल समाचार पर विजिट करें।
M-passport-Seva-Mobile-app-download-Online-application-bhopal-samachar
मोबाइल में एम पासपोर्ट एप अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें