
उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट को लाँच करने का मक़सद महिला वर्कर को शक्ती प्रदान करना है। ताकी महिला वर्कर भी अपनी बात अपने लीडर तक पहुंचा सके। अपने क्षेत्र की घटना क्रम को लेकर, या अपना कोई भी सुझाव देना चाहें तो उसके लिए टोल फ्री नंबर 7996479964 पर संपर्क कर सकती हैं। ये टोल फ्री नंबर अलग से महिला कांग्रेस के लिए लांच किया गया है। ताकि महिला की आवाज़ हमारे नेता राहुल गांधी तक सीधा पहुंच सके। ये टोल फ्री नंबर पूरे भारतवर्ष की महिला कांग्रेस के लिए है, इससे जो भी क्षेत्रीय वर्कर हैं उन्हें जोड़ा जाएगा।
अनुपमा रावत ने बताया, हमारा प्रयास है कि यह नंबर जिले से गुजरते हुए हमारे ब्लॉक्स बूथ तक जाए। जो भी महिला कांग्रेस से जुड़ना चाहती हैं या हमारे हाईकमान तक अपनी बात पहुंचाना चाहती हैं, उनके लिए अपनी बात पहुंचाना आसान हो। इस प्रोजेक्ट शक्ती से जुड़ने के लिए महिला कार्यकर्ता को लांच किये गए टोल फ्री नंबर 7996479964 पर व्हॉट्सेप या एसएमएस के ज़रिये अपने वोटर आईडी के साथ मैसेज करना होगा जिसके बाद एक मैसेज जाएगा और वो सीधे इस प्रोजेक्ट से जुड़ जाएंगी। उसके बाद उनका सीधा संवाद राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से हो सकेगा, और अपनी बात सीधा राहुल गांधी तक पहुंचा सकेंगी।
वहीं कांग्रेस यूपी के प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने बताया कि हमारी कांग्रेस के लिए यह बड़े ही गौरव की बात है कि यह जो नंबर जारी किया गया है यह पूरे उत्तर प्रदेश के अंदर या, यूं कहें कि पूरे देश के अंदर महिलाओं के लिए जो दर्द और तकलीफ है वह शायद कह नहीं पाती अब उनका इस नंबर की मदद से राहुल गांधी से सीधा संपर्क होगा और राहुल गांधी स्वयं इसके बारे में जवाब देंगे।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com