
जानकारी के मुताबिक मंडला की रहने वाली युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि नौकरी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया। युवती के मुताबिक उसके साथ हबीबगंज क्षेत्र में अंतरराज्यीय बस स्टैंड (ISBT) के पास वाले किसी इलाके में स्थित एक मकान में ले जाकर दुष्कर्म किया गया। शिकायत में युवती ने बताया कि नौकरी के सिलसिले में भोपाल आई थी। इसी दौरान उसके एक परिचित से उसकी मुलाकात हुई। लेकिन ये परिचित वापस लौट गया। इसी दौरान होटल के 2 कर्मचारियों ने उसे नौकरी झांसा दिया और पास में ही एक कमरे पर ले जाकर उससे दुष्कर्म किया।
युवती की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले में 2 आरोपियों को हिरासत में लिया है। ये दोनों आरोपी भोपाल की राजहंस होटल में काम करते हैं। गोविंदपुरा पुलिस इस मामले में पड़ताल कर रही है। फिलहाल युवती से भी लगातार जानकारी ले रही है। पुलिस के मुताबिक युवती के बयानों के आधार यदि मामले में किसी और के शामिल होने की बात सामने आती है तो उसे भी हिरासत में लिया जाएगा।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com