मुरैना। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सोनिया मीणा ने वरिष्ठ अध्यापक श्री आनंद शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। विगत 20 जुलाई को शा.उ.मा.विद्यालय रिठौराकलां का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में गंदगी एवं कचरा आदि पाया गया। वरिष्ठ अध्यापक ने साफ सफाई पर कोई ध्यान नही दिया। इस कारण वरिष्ठ अध्यापक श्री आनंद शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
धार में 2 उपयंत्रियों को शोकाज नोटिस जारी
धार। कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने जनपद पंचायत कुक्षी के 2 उपयंत्रियों को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में आवासों की प्रगति कम पाए जाने पर शोकाज नोटिस जारी किए है। इनमें जनपद पंचायत कुक्षी के उपयंत्री श्री गजेन्द्र ओनकर व श्री डी.आर. कमले शामिल है। कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि 12 जुलाई को आयोजित समीक्षा बैठक में आवंटित ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण वर्ष 2016-17 एवं 2017-18 की प्रगति की समीक्षा की गई।
जिसमें प्रगति संतोषजनक नही पाए जाने तथा कार्य के प्रति लापरवाही तथा उदासीनता बरतने के कारण यह नोटिस जारी किया गया है। इन अधिकारियों को संबंधित जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों के अभिमत सहित 31 जुलाई 2018 तक समक्ष में जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com