आलोक अग्रवाल MP में AAP के मुख्यमंत्री उम्मीदवार: KEJRIVAL

INDORE: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित कर दिया है। अरविंद केजरीवाल ने आलोक अग्रवाल को सीएम उम्मीदवार बनाने का एलान किया है। इंदौर में एक रैली को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा, 'मैं आज आप सबके सामने ऐलान करता हूँ की आलोक अग्रवाल मध्य प्रदेश में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार होंगे।' आलोक अग्रवाल के बारे में बताते हुए केजरीवाल ने कहा, 'आलोक अग्रवाल IIT से पढ़े हैं, ये चाहते तो अमेरिका जा सकते थे लेकिन इन्होंने IIT से पढ़ने के बाद नर्मदा के लोगों की सेवा करनी चालू कर दी। पूरी जिंदगी संघर्ष किया, कई बार जनता के लिए भूख हड़ताल भी की।'

अरविंद केजरीवाल इंदौर में जब मंच पर पहुंचे, तभी वहां की लाइट चली गई। जिसके बाद जनरेटर चलवाकर कार्यक्रम दोबारा शुरू करवाया गया। फिर अरविंद केजरीवाल ने बिजली सप्लाई को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा। केजरीवाल ने कहा, 'मैंने सुना था एमपी में बिजली की हालत काफी खराब है लेकिन इतनी खराब है की दूसरे राज्य से कोई सीएम आए और उसी के पंडाल में लाइट चली जाए, मैं समझ सकता हूँ की यहां के आम आदमी की क्या हालत होगी। मैं सोच रहा था की साढ़े 3 साल में दिल्ली के लोगों को अगर 24 घंटे बिजली सकती है तो 15 साल में MP के लोगो को क्यों नहीं मिल सकती?'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा, 'जापान, फ्रांस और अमेरिका जैसे लोग बड़ी-बड़ी टेक्नोलॉजी की बात कर रहे है और हमारे प्रधानमंत्री हिन्दू और मुस्लिम की बात कर रहे हैं। मैं बहुत छोटा आदमी हूं, प्रधानमंत्री जी उम्र और अनुभव में मेरे से भी बड़े हैं, इसलिए मैं उनसे हाथ जोड़कर पूछना चाहता हूं की भारत हिन्दू-मुसलमान करके कैसे नंबर एक देश बनेगा? मैं आपको बताता हूं भारत कैसे दुनिया का नंबर एक देश बनेगा, उसका सिर्फ एक तरीका है, वो है शिक्षा। मैं मानता हूँ की भारत के लोग सबसे ज्यादा इंटेलीजेंट हैं, हमारे भारत के लोग दुनिया की बड़ी से बड़ी कंपनियां में हैं। टॉप कंपनियों के सबसे टॉप जगह पर भारतीय हैं, हमारे देश में गन्दी राजनीति के वजह से लोग अनपढ़ रह जाते हैं।'

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });