भोपाल। मध्यप्रदेश में आ रहे विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की ओर से प्रत्याशियों की पहली लिस्ट की तारीख तय कर दी गई है। दैनिक भास्कर के न्यूज रूम में पाठकों के सवालों का जवाब देते हुए कमलनाथ ने यह तारीख बताई।
कमलनाथ ने बताया कि इस बार इसका, उसका या किसका...टिकट में यह चक्कर अब नहीं रहेगा। सर्वे चल रहा है। जातिगत समीकरण भी देख रहे हैं। सभी जगह का फीडबैक है। कांग्रेस अपनी पहली 120-125 प्रत्याशियों की सूची 15 सितंबर तक जारी कर देगी। कांग्रेस का हर कार्यकर्ता यह जान चुका है कि यह चुनाव मेरे नहीं, उनके भविष्य का है। इसलिए निष्ठावान और जीतने वाला उम्मीदवार ही सामने होगा। इसमें कोई गुटबाजी नहीं है।
कमलनाथ ने कहा हम अपनी रणनीति पर चल रहे हैं। गुजरात चुनाव के अहम मौके पर अपेक्षा के अनुसार उठाव नहीं मिल पाया था। इसे हम मध्यप्रदेश में नहीं दोहराएंगे। भाजपा के बहुत से लोग संपर्क में हैं, जिनके टिकट वहां कटने वाले हैं।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com