भोपाल। 'माई का लाल' के साथ जातिवाद की राजनीति करके चौथी पारी में जीत सुनिश्चित करने की रणनीति बनाने वाले सीएम शिवराज सिंह चौहान पर जातिवाद की राजनीति के माहिर खिलाड़ी अखिलेश यादव ने करारा हमला किया है। उन्होंने भोपाल में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि शिवराज सिंह यूपी में विधानसभा चुनाव के दौरान हमारे खिलाफ प्रचार करने आए थे। हमारे यहां के चौहान कन्फ्यूज हो गए वो सोच रहे थे कि ये कौन से चौहान हैं महाराणा प्रताप वाले या पृथ्वीराज वाले।
शिवराज सिंह के 'चौहान' का मजाक क्यों बनाया
दरअसल, सरनेम चौहान से तात्पर्य होता है क्षत्रिय। महाराणा प्रताप क वंशज या पृथ्वीराज सिंह चौहान के वंशज या ऐसे ही कई महान क्षत्रिय राजाओं के वंशज परंतु सीएम शिवराज सिंह जाति से क्षत्रिय नहीं हैं। वो किरार हैं। उनकी पत्नी श्रीमती साधन सिंह किरार महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। किरार समाज में 'चौहान' सरनेमा सामान्यत: उपयोग नहीं किया जाता। जो लोग सीएम शिवराज सिंह को व्यक्तिगत तौर पर नहीं जानते वो 'चौहान' से तात्पर्य क्षत्रिय ही लगाते हैं।
शिवराज सिंह की जाति क्या है
सीएम शिवराज सिंह चौहान मध्यप्रदेश के ग्राम जेत, पोस्ट सरदार नगर, विधानसभा बुधनी, जिला सीहोर के मूल निवासी हैं। इनके पिता का नाम प्रेम सिंह चौहान एवं माता का नाम सुंदर बाई चौहान है। पहले इनके पसंदीदा राजनेता श्री लालकृष्ण आडवाणी हुआ करते थे। अब नरेंद्र मोदी हैं। इनकी जाति किरार है। मध्यप्रदेश में यह जाति अन्य पिछड़ा वर्ग में आती है।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com