
पार्टी में किसी को आपत्ति नहीं
सूत्रों का कहना था कि जब राहुल गांधी मप्र में सीएम कैंडिडेट का ऐलान करने जा रहे थे तब नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने इसका विरोध किया। दिग्विजय सिंह ने अजय सिंह का समर्थन किया एवं सुरेश पचौरी चुप रहे। कहा गया कि यदि नाम घोषित किया तो गुटबाजी बढ़ जाएगी और नुक्सार होगा परंतु कांग्रेस के प्रदेश मामलों के प्रभारी संजय कपूर ने गुटबाजी की बात को खारिज करते हुए कहा कि भाजपा को सूबे की सत्ता से बाहर करने के लिए हमारे सभी बड़े नेता मिलकर काम कर रहे हैं।
कमलनाथ को मान लिया गया है सीएम कैंडिडेट
यहां मप्र में कमलनाथ समर्थकों के अलावा कुछ मीडिया घरानों ने भी कमलनाथ को सीएम कैंडिडेट मान लिया है। कमलनाथ के आवास पर स्थित आॅफिस में भी गतिविधियां कुछ इसी तरह से संचालित हो रही हैं, कि वही सीएम कैंडिडेट हैं। कमलनाथ की टीम के कुछ नेता भरे मंच से ऐलान कर चुके हैं कि मप्र में कांग्रेस की सरकार बनी तो कमलनाथ ही सीएम होंगे।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com