
अमर सिंह ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो मैसेज जारी किया है, जिसमें उन्होंने ये बात कही है। अमर सिंह ने इस ट्वीट को अमिताभ बच्चन को भी टैग किया है। एक वक्त था जब अमर सिंह बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन परिवार के बेहद करीबी थे। अमर सिंह ने कहा कि सिर्फ प्रचार के लिए रोना अच्छी बात नहीं।
वीडियो मैसेज में उन्होंने साफ-साफ कहा है कि जया बच्चन जी मंदसौर तो आपका मायका है। वहां आपने बचपन गुजारा है. पढ़ाई-लिखाई की है। इसलिए, यह आपकी जिम्मेदारी बनती है कि आप इस घटना के लिए चीखें और लोगों को बुलवाएं। आगे वे कहते हैं, 'अमिताभ बच्चन से कहिए वो बिग बी हैं। आपकी बहू एक अंतरराष्ट्रीय सेलीब्रिटी हैं। उनको बोलने को कहिए। इस तरह माहौल बनेगा।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com