भोपाल। संजय गांधी के कट्टर अनुयायी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ का एक बयान इन दिनों पूरे प्रदेश में वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपने-अपने अंदाज में प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। सीएम शिवराज सिंह की जन आशीर्वाद यात्रा पर प्रतिक्रिया देते हुए 29 जुलाई को कमलनाथ ने कहा था 'हमें कोई आशीर्वाद नही चाहिए, हम आशीर्वाद मांगने नही जाएंगे, हमारा विश्वास है कि जनता खुद आएगी हमें आशीर्वाद देने।' जब कमलनाथ के शब्दों पर विवाद उठा तो आज उन्होंने इस पर सफाई पेश की है। उन्होंने कहा कि 'हम शिवराज की तरह करोड़ों ख़र्च कर कोई भी यात्रा या आशीर्वाद यात्रा नहीं निकालना चाहते।'
कमलनाथ ने आज कहा हमें जनता पर विश्वास है, वो चुनावी वर्ष में इस तरह गुमराह करने वाली भाजपा की यात्राओं से प्रभावित होने वाली नहीं है और वेसे भी जिन्हें जनता का आशीर्वाद प्राप्त होता है, उन्हें आशीर्वाद यात्रा निकालने की आवश्यकता नहीं। कमलनाथ ने अपनी बात को विस्तार देते हुए कहा कि हमें विश्वास है कि इस बार जनता का आशीर्वाद हमारे साथ है, इसलिये हमें शिवराज की तरह यात्रा निकालने की आवश्यकता नहीं। जनता का निरंतर प्रेम- स्नेह हमें मिल रहा है, कुशासन से त्रस्त जनता ख़ुद हमें समर्थन देकर इस भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकने के लिये समर्थन दे रही है उनका पूरा आशीर्वाद हमारे साथ है। कमलनाथ बोले हम अपनी बात जनता के बीच साधारण तरीक़े से जाकर पहुँचायेगे ना शिवराज की तरह करोड़ों का रथ बनवाकर और ना करोड़ों ख़र्च कर।
कांग्रेस में उठ रही है जवाबी यात्रा की मांग
इधर कांग्रेस में जवाबी यात्रा की मांग उठ रही है। आज ही कार्यकारी अध्यक्ष बाला बच्चन का बयान भी सामने आया है जिसमें उन्होंने जन आशीर्वाद यात्रा के मुकाबले ऐसी ही दमदार यात्रा निकालने की पैरवी की है। राहुल गांधी के पास पहुंचाए गए कुछ संदेशों में भी कहा गया है कि कांग्रेस कमजोर पड़ रही है। उसे भी ऐसे ही बड़े आयोजन करना चाहिए।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com