अतिथि शिक्षकों की फर्जी भर्ती: प्रधानाध्यापक एवं क्लर्क सस्पेंड | MP NEWS

सीधी। कलेक्टर श्री कुमार ने आदेश जारी कर रामदीन कोल प्रधानाध्यापक शा. कन्या पू.मा.वि. अगहार संकुल केन्द्र रघुनाथपुर विकासखण्ड रामपुरनैकिन एवं राजराखन कोल सहायक ग्रेड-2 कार्यालय प्राचार्य शा.उ.मा.वि. खड़ौरा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। दोनों पर आरोप है कि उन्होंने साजिश के तहत अतिथि शिक्षकों की फर्जी भर्ती दिखाई और वेतन आ​हरित किया जबकि जिन उम्मीदवारों को अतिथि शिक्षक नियुक्ति बताई गई वो स्कूल के क्षेत्र से बहुत दूर निवास करते थे। एक अतिथि शिक्षक तो सीधी कॉलेज में पढ़ाई कर रहा था और उसे जमुआ में अति​थि शिक्षक दर्ज कर वेतन निकाला गया। 

श्री कुमार ने बताया कि जांच समिति के प्रतिवेदन के अनुसार राहुल सिंह टाटा कालेज सीधी में नियमित अध्ययनरत होने के बावजूद शा.पू.मा.वि. जमुआ न.1 में अतिथि शिक्षक वर्ग-2 में अवैध नियुक्ति कर संकुल में संधारित पे-डाटा पंजी में कार्य दिवसों को प्रमाणित कर 29850 रूपये की मानदेय राशि का अवैध रूप से आहरण एवं भुगतान कराया जाकर बाद में बसूली कर जमा किये जाने के कारण रामदीन कोल को निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सिहावल नियत किया गया है।

इसी प्रकार जांच समिति के प्रतिवेदन के अनुसार सेटेलाइट शाला गंगेई में वर्ष 2012-13 में राहुल सिंह अतिथि शिक्षक का फर्जी पदांकन, वर्ष 2013-14 में राहुल सिंह अतिथि शिक्षक वर्ग-2 का फर्जी पदांकन शा.पू.मा.वि. जमुआ न. 1 में, शा.प्रा.शाला जमुआ न.-1 मे पुष्पाराव का फर्जी पदांकन, 2014-15 में शा.पू.मा.वि. जमुआ न. 1 में दिनेश गुप्ता का फर्जी पदांकन दिखाकर मानदेय राशि का आहरण एवं भुगतान तथा शिकायत होने पर उसकी वसूली किए जाने के कारण राजराखन कोल को निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी रामपुर नैकिन नियत किया गया है।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करेंया फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });