![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjOtcdy96uSfY0n4_VM20NnsbZaXbat2d2pYmGOGMdQscKKkDZHo8BoiacsRc8gFqKfPxbpi1roqS61JkdhkEb10mnZbvohjmUb6TxNDuSuPZgKsoHwvjbPLKy6kL4vpBSoBXRNjts6hnRj/s1600/karmachari+samachar+%2528new%2529.png)
सरकार ने किया छलावा
अतिथि शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष रविकांत गुप्ता ने कहा कि सरकार लगातार अतिथि शिक्षको के साथ धोखा करती आयी है और वही जारी आदेश मे भी किया गया इस आदेश से कई वर्षों से सेवा दे रहे अतिथि शिक्षक बाहर हो जायेगे क्योकि अतिथि शिक्षको की नियुक्ति आनलाइन के माध्यम से जारी स्कोर बोर्ड के तहत होगी लेकिन उसमे अतिथि शिक्षको के अनुभव का कोई उल्लेख नही है। जबकि रजिट्रेशन कराते समय अनुभव को फीड कराया गया था।
अतिथि शिक्षकों की बैठक आज, जलायेगे आदेश की प्रतियां
आज अतिथि शिक्षको की बैठक पूजा पार्क सीधी मे सुबह 10 बजे से होगी जिला सचिव राकेश कुमार मिश्रा द्वारा जानकारी देते हुये बताया कि शासन द्वारा जारी आदेश की प्रतिया जलाकर विरोध दर्ज किया जायेगा व पुराने अतिथि शिक्षको की नियुक्ति करवाने हेतु कलेक्टर व जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौपा जायेगा अतः संघ द्वारा अधिक से अधिक संख्या मे अतिथि शिक्षको से पहुचने की अपील की गई है।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com