![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEg45S01kRAMJYoRZtV_o0tqnz1mt_aKiYqo2m5igtQhre2JsXRIli_2sMJTQ9NH0YQUAwrn942qBUKn-5lQ_MeIhwqJ_6kbep7ETp98H1tbjv_n5jNO9jBRuSLrDFiLs_ucPlQ_kVvEvL7o/s1600/55.png)
अभी तो मैं वकालत करूंगा: KARTIKEY SINGH CHOUHAN
परिवारवाद को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान ने कहा है कि जो चांदी की चम्मच लेकर पैदा हुए हैं, उन्हें टिकट मिलता है। यही परिवारवाद है परंतु यदि व्यक्ति का जनाधार है तो वह उसकी मेहनत मानी जाएगी। जहां तक मेरा सवाल है, तो अभी तो मेरी उम्र ही कम है। अभी वकालत करुंगा। जब मेरी पहचान मुख्यमंत्री पुत्र की नहीं, बल्कि कार्तिकेय चौहान के रूप में होगी, मेरा खुद का जनाधार होगा और जनता योग्य समझेगी तो टिकट का सोचूंगा। कार्तिकेय सिंह सागर में प्रतिभा एवं सामाजिक कार्यकर्ता सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे।
घर पर पिताजी से भी राजनीति की ही बात होती है
एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मैं भाजपा का कार्यकर्ता होने के नाते सक्रिय हूं। जहां पार्टी को जरूरत होगी, वहां काम करुंगा। कार्तिकेय ने बताया कि मेरी पिताजी से घर पर राजनैतिक चर्चा नहीं होती, वो वैसे ही प्रदेश की जनता के कारण थोड़ा सा ही समय देते हैं। ऐसे में उस समय घर की ही बातें हो पाती हैं।
सूत्रों का कहना है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान चाहते हैं कि कार्तिकेय सिंह राजनीति में उनका उत्तराधिकारी बने। वो चाहते हैं कि जिस तरह से वो अपने भाषण से जनता को सम्मोहित कर लेते हैं, ऐसा ही कुछ कार्तिकेय भी करे। यही कारण है कि बार बार कार्तिकेय को राजनीति में एक्टिव किया जाता है। यह तीसरी बार है जब कार्तिकेय को सक्रिय राजनीति में भेजा गया है।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com