भोपाल। एआईसीसी ने मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी की लिस्ट जारी की। उसमें मध्यप्रदेश के 9 जिलाध्यक्षों की लिस्ट भी शामिल है। इसके साथ ही एमपी पीसीसी ने भी 18 जिलों के कार्यवाहक अध्यक्षों की लिस्ट जारी कर दी। इस तरह कांग्रेस के लिए नियुक्तियां का शनिवार रहा और बधाईयों का रविवार जारी है। समीक्षा का सोमवार बताएगा कि नई लिस्ट में दर्ज नाम क्या फायदा देंगे और क्या नुक्सान पहुंचाएंगे। फिलहाल ये रही लिस्ट:
09 नए जिलाध्यक्षों की लिस्ट
सदाशिव यादव इंदौर (ग्रामीण),
अजित कांठेड़ को नीमच,
कमल पटेल उज्जैन (शहर),
महेश सोनी उज्जैन (ग्रामीण),
महेश यादव टीकमगढ़,
राजेंद्र मिश्रा सतना (ग्रामीण),
रुद्र प्रताप सिंह सीधी,
नाहर सिंह यादव दतिया,
त्रियुगी नारायण शुक्ला रीवा ग्रामीण,
18 कार्यवाहक जिलाध्यक्षों की लिस्ट
इंदौर (शहर): विनय बाकलीवाल
इंदौर (ग्रामीण): मोती सिंह पटेल और सोहराब पटेल
भोपाल ग्रामीण: मोहन मीना और सुखलाल,
होशंगाबाद: रमेश बामने, राजेश तिवारी,
रीवा (ग्रामीण): गिरीश सिंह, रामशंकर पटेल,
रीवा (शहर): मकदूल खान, लखनलाल खंडेलवाल,
सतना (ग्रामीण): महेंद्र पटेल, शंकरदीन कुशवाह, कल्पना वर्मा, पुष्पा रावत,
सतना (शहर): राजीव बैरागी, कन्हैयालाल पोहानी, राजभान सिंह, दिनेश दुबे,
सागर (शहर): चक्रेश सिंघई, पुरुषोत्तम चौबे, नरसिंहपुर लाखन सिंह पटेल,
टीकमगढ़: गौरव शर्मा, नवीन साहू, संजय कासगार,
नीमच: बाबू सलीम, मधु बंसल, राजकुमार अहीर,
उज्जैन (ग्रामीण): सुबोध स्वामी, हेमंत चौहान, नारायण भट्टी,
उज्जैन (शहर): विक्की यादव, रवि राय, आजम शेख, रवि भदौरिया, अशोक भाटी,
छतरपुर: अनीस खान, गुलाब यादव, विजय पटेल, दतिया अशोक दांगी, सतेंद्र खरे,
हरदा: कैलाश पटेल
सीहोर: राहुल यादव
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com