भोपाल। आॅल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने आज प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है। यह लिस्ट राहुल गांधी की अनुमति के बाद जारी की गई है। नई लिस्ट में संगठन के कुछ वरिष्ठ नेताओं को शामिल किया गया है। इसके अलावा जाति के आधार पर भी पॉवरफुल पोस्टिंग मिली है। जहां तक उपाध्यक्ष और महामंत्री की बात है तो इसमें कमलनाथ सबसे भारी नजर आ रहे हैं। कमलनाथ के 4 समर्थकों को अच्छी पोजीशन मिली है जबकि दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया के 2-2 समर्थकों को ही जगह मिल पाई।
एआईसीसी ने मीनाक्षी नटराजन और अरुण यादव का भी ध्यान रखा है। अरुण यादव को अचानक प्रदेश अध्यक्ष से पद से हटा दिया गया था अत: उनके भाई सचिन यादव को महामंत्री बनाकर अरुण की नाराजगी दूर कर दी गई है। मीनाक्षी नटराजन भी नाराज चल रहीं थींं उनके समर्थक हरदीप डंक को जगह दी गई है।
देखिए कौन किसका
गोविंद सिंह: दिग्गविजय सिंह
राजकुमार पटेल-दिग्विजय सिंह
कमलेश्वर पटेल: कमलनाथ
हर्ष यादव: कमलनाथ
मो.सलीम: कमलनाथ
समीर खान: कमलनाथ
प्रभुराम चौधरी: ज्योतिरादित्य सिंधिया
तुलसी सिलावट: ज्योतिरादित्य सिंधिया
हरदीप डंक: मीनाक्षी नटराजन
सचिन यादव: अरुण यादव के भाई
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com