PEB: 2711 भर्ती, लेकिन संविदा कर्मचारियों को आरक्षण का लाभ नहीं | MP NEWS

भोपाल। प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड एक माह के अंदर 2711 रिक्त पदों पर भर्ती परीक्षा का आयोजन करने जा रही है परंतु इसमें संविदा कर्मचारियों के लिए कैबिनेट में स्वीकृत किया जा चुका 20 प्रतिशत आरक्षण लागू हो पाएगा, इसमें संदेह है। कैबिनेट ने 29 मई को संविदा कर्मचारियों को आरक्षण दिए जाने का प्रस्ताव पास कर दिया है परंतु विभागों की ओर से अब तक इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हुई है। 

मध्यप्रदेश के करीब 2 लाख संविदा कर्मचारियों ने पिछले दिनों राजधानी भोपाल में जबर्दस्त प्रदर्शन किया था। लम्बे चले इस आंदोलन के बाद सरकार ने तय किया था कि संविदा कर्मचारियों को राहत दी जाएगी। सीएम शिवराज सिंह ने यह बयान भी दिया था कि 'संविदा' कर्मचारी की प्रथा ही गलत है। इसे खत्म कर दिया जाएगा। माना जा रहा था कि संविदा कर्मचारियों को उन्हीं के पद पर नियमित कर दिया जाएगा परंतु ऐसा नहीं हुआ। 

29 मई को आयोजित कैबिनेट मीटिंग में प्रस्ताव पास किया गया कि संविदा कर्मचारियों को नियमित कर्मचारियों के समान अधिकार और सुविधाएं दी जाएंगी एवं जब भी नियमित कर्मचारी के लिए भर्ती का आयोजन होगा, उसमें संविदा कर्मचारियों को 20 प्रतिशत पद आरक्षित किए जाएंगे। 5 जून को सामान्य प्रशासन विभाग इस संदर्भ में निर्देश भी जारी कर दिए थे परंतु विभागों ने इस दिशा में कोई काम नही किया। ताजा भर्ती कार्यक्रम में आरक्षण का प्रावधान नहीं है। 
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करेंया फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!