![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgsvr2axxVX3xgbUxW_RYlaawlF8xEWIeoqRlTBBQuxAmSV3L7wSqXhUFZzPnE8H7u_GGqPWV4c1ZFFqFhu3tqK7XatKGqBZFWv2_ptU3hYZy9wokG3u1ZEi-7b0vWnQ-8HalZyM8f_u-YU/s1600/1.png)
इससे पहले इस मामले में 3 जुलाई को हुई अंतिम सुनवाई में चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा, जस्टिस ए एम खानविलकर और जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ की बेंच ने कहा था कि यह कानून का मामला है और इस पर रोक लगाना हर राज्य की जिम्मेदारी है. अदालत ने उस दिन इस पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.
सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता इंदिरा जयसिंह की याचिका पर सुनवाई के दौरान कहा था कि राज्य सरकारों की जिम्मेदारी है कि मॉब लिन्चिंग की घटनाओं को हर हाल में रोका जाए. अदालत ने कहा है कि यह सिर्फ कानून-व्यवस्था से जुड़ा मसला नहीं है, बल्कि यह एक अपराध है, जिसकी सजा जरूर मिलनी चाहिए. कोर्ट को यह मंजूर नहीं कि देश में कोई भी कानून को अपने हाथ में ले.