शिवपुरी। आयुक्त ग्वालियर संभाग श्री बी.के.शर्मा द्वारा कार्य में लापरवाही एवं उदासीनता एवं स्वेच्छारिता किए जाने पर बीआरसीसी विकासखण्ड पिछोर श्री बालकृष्ण ओझा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। उल्लेखनीय है कि आयुक्त ग्वालियर संभाग श्री बी.के.शर्मा द्वारा उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-1 पिछोर, शासकीय बालक प्राथमिक विद्यालय पिछोर, शासकीय प्राथमिक विद्यालय लभेड़ा, शासकीय माध्यमिक विद्यालय लभेड़ा का गतदिनों निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान शासकीय शासकीय प्राथमिक विद्यालय लभेड़ा, शासकीय माध्यमिक विद्यालय लभेड़ा में मेन्यू अनुसार गुणवत्तापूर्ण भोजन का वितरण नहीं किया जा रहा था तथा निरीक्षण दिनांक को भी शासन द्वारा निर्धारित मेन्यू अनुसार गुणवत्ता पूर्ण भोजन नहीं दिया जाना पाया गया था।
रीवा में 1 प्राचार्य 18 शिक्षक निलंबित
रीवा। जिले की शैक्षणिक गुणवत्ता को पटरी पर लाने के उद्देश्य से जिला पंचायत सीईओ के निर्देश पर तैयार किए गए तीन दलों की निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर विभिन्न स्कूलों में पदस्थ एक प्राचार्य के साथ 18 शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। जिसमें व्याख्याता, सहायक शिक्षक, अध्यापक, सहायक अध्यापक, प्रधानाध्यापक, शिक्षक संवर्ग के कर्मचारी शामिल हैं।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा निरीक्षण दलों के आधार पर श्रीमती इन्दु त्रिवेदी प्राचार्य शाउमावि कन्या नईगढ़ी एवं रोशनलाल सिंह व्याख्याता शाउमावि हर्दी कपसा के निलंबन के लिए कमिश्नर के पास प्रस्ताव भेज दिया है।
इन पर हुई निलंबन की कार्रवाई
श्रीमती इन्दु त्रिवेदी प्राचार्य शाउमावि कन्या नईगढ़ी, रोशनलाल सिंह व्याख्याता शाउमावि हर्दी कपसा, प्रवीण शुक्ला सहायक शिक्षक शाउमावि हर्दी कपसा, संतोष पाण्डेय सहायक शिक्षक शाउमावि हर्दी कपसा, सियाशरण रावत अध्यापक शाउमावि हर्दी कपसा, हीरालाल द्विवेदी अध्यापक शाउमावि हर्दी कपसा, श्रीमती उमेश कली सिंह अध्यापक शापूमावि वीरखाम, मनन शर्मा अध्यापक शामाशा कुल्लू, श्रीमती प्रभा शुक्ला सहायक प्राध्यापक शाप्राशा सुमेदा कला, कन्हैयालाल साकेत प्रधानाध्यापक शामाशा माड़ौ, मधुसूदन प्रसाद मिश्रा शिक्षक शामाशा माड़ौ, नागेन्द्र प्रसाद पाण्डेय शिक्षक शामाशा माड़ौ, श्रीमती अंजुला सिंह अध्यापक शामाशा माड़ौ, लक्ष्मीकांत विश्वकर्मा सहायक शिक्षक शाप्राशा माड़ौ, सुधा मिश्रा सहायक अध्यापक शाप्राशा माड़ौ, विनोद द्विवेदी सहायक अध्यापक शाप्राशा माड़ौ, गोपाल मण्डलोई अध्यापक शा हाईस्कूल गढ़वा, अशोक शुक्ला सहायक अध्यापक सीएसी जन शिक्षा केन्द्र बैकुण्ठपुर को निलंबित और विजय बहादुर सिंह सहायक अध्यापक ईजीएस शाला पिपरी की दो वेतन वृद्धि रोकी गई है।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com