मुंबई। पीएम नरेंद्र मोदी सरकार में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी इन दिनों वाकई जनउपयोगी और चमत्कारी काम करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने एक महत्वाकांक्षी योजना की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि एक ऐसे एक्सप्रेस हाईवे का निर्माण इसी साल शुरू कर दिया जाएगा जो दिल्ली से मुंबई की दूरी मात्र 12 घंटे में पूरी करेगा। मुंबई के नजदीक उरण में जवाहर लाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट में संवाददाताओं से बात करते हुए गडकरी ने यह जानकारी दी।
दिसंबर में शुरू हो जाएगा काम
गडकरी ने कहा, 'इस परियोजना में करीब एक लाख करोड़ रुपये खर्च होंगे। यह मुंबई- नागपुर समृद्धि एक्सप्रेस राजमार्ग से भी जुड़ा होगा। परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। मुंबई से वडोदरा के पहले चरण के लिए अनुबंध का फैसला लिया जा चुका है। कार्य दिसंबर में शुरू होगा और अगले ढाई सालों में पूरा हो जाएगा।'
गडकरी ने कहा, 'यह मार्ग राजस्थान में अलवर, मध्य प्रदेश के झाबुआ और अन्य जनजातीय क्षेत्रों जैसे जनजातीय मार्गों के माध्यम से होकर गुजरेगा। चूंकि मार्ग पिछड़े क्षेत्रों से गुजरेगा, इसलिए भूमि अधिग्रहण दर प्रति हेक्टेयर 7 करोड़ रुपये से घटकर 80 लाख रुपये प्रति हेक्टेयर हो गया है। हम इसके माध्यम से 16,000 करोड़ रुपये बचाएंगे।'
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com