मप्र के 12 जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी | MP NEWS

Bhopal Samachar
भोपाल। मध्यप्रदेश के ज्यादातर जिलों में बादल छाए हुए हैं। कई इलाकों में बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि आने वाले 24 घंटों में मप्र के 12 जिलों में मूसलाधार बरिश हो सकती है। 

यहां भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में हरदा, होशंगाबाद, बैतूल, खंडवा, खरगौन, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सिवनी, बालाघाट, मंडला एवं डिंडोरी जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटों में जबलपुर, इंदौर, उज्जैन, भोपाल एवं होशंगाबाद संभाग के सभी जिलों में अच्छी बारिश हुई है। वहीं प्रदेश के बाकी जिलों में भी बारिश दर्ज की गई है। अगले 24 घंटों में जबलपुर, भोपाल, होशंगाबाद, इंदौर, शहडोल, ग्वालियर, चंबल, रीवा, सागर एवं उज्जैन संभागों में गरज-चमक के साथ बौछारे पड़ सकती हैं।

बीते 24 घंटे में कहां कितनी बारिश
ग्वालियर 81.0, इंदौर 58.7, उमरिया 48.4, सिवनी 27.2, खरगौन 23.0, बैतूल 12.4, भोपाल 16.1, घार 20.9, दतिया 12.2, जबलपुर 14.8, गुना 11.0, उज्जैन 11.0, सीधी 17.2, सागर 8.6, नरसिंहपुर 18.0, , मंडला 12.0, छिंदवाड़ा 14.6 मिलीमीटर बारिश। 

बुधवार से एक बार फिर प्रदेश में झमाझम का दौर शुरू हो गया है। बीती शाम से लेकर देर रात तक इंदौर में तेज बारिश हुई। इंदौर से लेकर आष्टा तक करीब तीन घंटे तक झमाझम का दौर चलता रहा। सबसे ज्यादा 81.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। हालांकि भोपाल में घने बादल छाए रहे और हल्की बूंदाबांदी हुई। गुरुवार सुबह से राजधानी में रुक रुककर बारिश हुई है। इंदौर के साथ ही मालवा-निमाड़ के ज्यादातर जिलों में बुधवार को बारिश हुई। देवास, उज्जैन, खंडवा, खरगोन में कई जगह तेज बारिश हुई। मौसम विभाग ने प्रदेश में एक बार फिर से मानसून के सक्रिय होने की बात कही है, जिससे प्रदेशभर में तेज बारिश होगी। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में 12 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करेंया फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!