ग्वालियर: नौ अगस्त को प्रस्तावित आंदोलन को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। ग्वालियर-चंबल संभाग में 2 अप्रैल को भारत बंद के दौरान हुए उपद्रव के बाद के लोगों पर दर्ज केसों को वापस लेने की मांग के लिए आंदोलन की तैयारी है। इसके चलते ग्वालियर में बुधवार की सुबह 6 बजे से धारा 144 लागू करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं
बंद नहीं होगा INTERNET, सोशल साइट्स पर रखेंगे निगाह
ग्वालियर SP नवनीत भसीन ने बताया कि 9 अगस्त के आंदोलन की सूचना सबसे ज्यादा सोशल साइट्स पर चल रही है। इसलिए पुलिस दलित संगठनों से जुड़े लोग एवं उनके ग्रुपाें पर अपडेट होने वाली जानकारियों पर लगातार निगाह रख रही है। शहर में इंटरनेट सेवा बंद नहीं की जाएगी।
मुरैना में अवकाश पर रोक, कल लगेगी धारा 144
सोशल साइट्स पर चल रहे आंदोलन संबंधी मैसेज पर निगाह रखी जा रही है और 9 अगस्त को शहर में धारा 144 लागू रहेगी। कलेक्टर भरत यादव ने बताया कि 9 अगस्त के दिन किसी भी कर्मचारी का अवकाश स्वीकृत नहीं किया जाएगा।
भिंड में प्रशासन का इंटरनेट बंद करने पर विचार
जिला एवं पुलिस प्रशासन 9 अगस्त को सुबह से शाम तक इंटरनेट सेवा बंद रखने पर विचार कर रहा है। कलेक्टर आशीष कुमार गुप्ता ने कहा कि गुरुवार को धारा 144 लागू करेंगे। हिंसा भड़काने वाले लाेगों और क्षेत्रों को भी चिह्नित कर लिया है।