भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह 15 अगस्त को सुबह तमिलनाडु एक्सप्रेस से दिल्ली से भोपाल पहुंचेंगे। वे लालघाटी स्थित वीआईपी गेस्ट हाउस में तीन दिन रूकेंगे। वे 15, 16 और 17 अगस्त को भोपाल में आयोजित स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे और 17 अगस्त को रात्रि में नियमित विमान से दिल्ली चले जायेंगे।
भोपाल में झंडावंदन
मध्यप्रदेश चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया 15 अगस्त को सुबह आठ बजे जिला कांगे्रस कमेटी और साढ़े आठ बजे प्रदेश कांगे्रस कमेटी में झंडा वंदन कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद वे सुबह नौ बजे प्रदेश कांगे्रस कार्यालय से पाॅलिटेकनिक तक निकलने वाली सद्भावना रैली में भाग लेंगे।
विदिशा में परिवर्तन रैली, सागर में रोड शो
श्री सिंधिया 15 अगस्त को ही दोपहर 12 बजे शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र के नटेरन पहुंचकर परिवर्तन रैली में भाग लेंगे। वे दोपहर ढाई बजे गंजबासोदा पहुंचकर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप स्थानीय लोगों से उनके निवास पर मिलने जायेंगे। श्री सिंधिया अपरान्ह साढ़े चार बजे कुरवाई में परिवर्तन रैली में भाग लेने के बाद रात्रि साढ़े आठ बजे सागर पहुंचकर ‘‘रोड-शो’’ में भाग लेंगे।
रायसेन में परिवर्तन रैली
ज्योतिरादित्य सिंधिया दूसरे दिन 16 अगस्त को सागर में सुबह साढे़ नौ बजे सर्किट हाउस में पार्टी कार्यकर्ताओं और विभिन्न सामाजिक प्रतिनिधि मण्डलों से मिलने के बाद साढ़े दस बजे पत्रकार वार्ता लेंगे। इसके बाद दोपहर बारह बजे जयसिंहनगर और ढाई बजे गैरतगंज में परिवर्तन रैली में भाग लेने के बाद रात्रि साढ़े आठ बजे गुना पहुंच जायेंगे।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com