नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का निधन एम्स में गुरुवार की शाम 5 बजकर 5 मिनट पर हुआ। वाजपेयी को 11 जून 2018 को एम्स में भर्ती कराया गया था। निधन के बाद एम्स से वाजपेयी का पार्थिव शरीर उनके आवास कृष्णा मेनन मार्ग पर ले जाया गया है। गुरुवार की रात पार्थिव शरीर को यहीं पर रखा जाएगा. एक तरह के इस आवास पर उनकी ये आखिरी रात होगी।
शुक्रवार सुबह 9 बजे वाजपेयी का पार्थिव शरीर को बीजेपी मुख्यालय लाया जाएगा।
दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय पर यहां उन्हें पार्टी नेताओं समेत तमाम हस्तियां नम आंखों से श्रद्धांजलि देंगी।
पार्टी की ओर अंतिम विदाई के बाद तकरीबन दिन 1.30 बजे अटल बिहारी वाजपेयी की अंतिम यात्रा निकाली जाएगी।
शवयात्रा बीजेपी दफ्तर से राष्ट्रीय स्मृति स्थल तक जाएगी और फिर स्मृति स्थल में वाजेपयी का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
स्मृति स्थल के आसपास भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं। एसपीजी को भी तैनात किया गया है। स्मृति स्थल राजघाट से बिल्कुल करीब है। बीएसएफ पहले से राष्ट्रीय स्मृति की निगरानी करती रही है। स्मृति स्थल में वाजपेयी का स्मारक बनाने के लिए डेढ़ एकड़ जमीन दी गई है। फिलहाल राष्ट्रीय स्मृति में जोर-शोर से सफाई अभियान चलाया जा रहा है।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com