ललित मुदगल/शिवपुरी। ग्वालियर शिवपुरी नेशनल हाइवे के पास स्थित प्राकृतिक जलप्रपात जिसे सुल्तान गढ़ का फॉल भी कहते हैं, मैं पिकनिक मनाने आए करीब 2 दर्जन पर्यटक फंस गए।
बताया जा रहा है कि यहां अचानक बाढ़ आ गई जिससे पानी का स्तर बढ़ता चला गया। इससे पहले कि पर्यटक कुछ समझ पाते उनके चारों तरफ पानी ही पानी था। स्थानीय प्रशासन ने रेस्क्यू आॅपरेशन शुरू कर दिया है परंतु खराब मौसम और ढलती शाम के कारण सभी को सुरक्षित निकाला जा सकेगा, इसमें संदेह है।
समाचार लिखे जाने तक यह भी पता नहीं चल पाया है कि फंसे हुए पर्यटक कौन हैं इसके चलते उनके परिजनों से संपर्क नहीं किया जा। बताया जा रहा है कि यहां ग्वालियर घाटीगांव के कई बरसाती नालों का पानी आता है। यदि वहां बारिश हो रही होगी तो यहां पानी बढ़ता चला जाएगा। पर्यटक इस समय जलप्रपात के बीच एक चट्टान पर हैं। यदि पानी बढ़ा और अंधेरा हुआ तो अप्रिय स्थिति भी बन सकती है।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com