आ रहीं हैं 5 छोटी, सस्ती और शानदार लुक वाली CAR | AUTO NEWS

Bhopal Samachar
यदि आप 5 लाख के आसपास की कीमत वाली कार प्लान कर रहे हैं तो आपके सामने 5 नए आप्शंस आने वाले हैं। इनमें से मारुति अल्टो और वैगन आर तो आपकी जाने पहचाने नाम हैं। दोनों कारें नए लुक में आ रहीं हैं। इसके अलावा 3 बेहतरीन कारें भी इस रेंज में आने वालीं हैं। 

​1. आॅल न्यू ह्यूंदै सैंट्रो: 

ह्यूंदै सैंट्रो एक बार फिर भारतीय बाजार में नए अवतार में वापसी कर रही है। बंद होने से पहले तक काफी लोकप्रिय रही सैंट्रो में कई बदलाव देखने को मिलेंगे। इसको पहली बार भारत में 1998 में लॉन्च किया गया था। इसे भारत की बहुप्रतीक्षित कारों में जगह मिली है। 2014 में इसका प्रॉडक्शन बंद कर दिया गया था। नई सैंट्रो आने के बाद आई10 को रिप्लेस कर सकती है।
अनुमानित कीमत: 4 लाख से 6 लाख रुपये
अनुमानित लॉन्च: 2018 फेस्टिव सीजन

​2. टाटा टियागो ऐक्टिव

टाटा टियागो का यह किट एडिशन मॉडल होगा। इसमें अडिशनल अक्सेसरी पैकेज मिलेगा जिसमें बॉडी क्लैडिंग, रूफ रेल्स, साइड स्टिकर्स, स्पोर्टियर बंपर, अलॉय वील्ज और सिल्वर पेंटेड स्किड प्लेट आदि फीचर जोड़े जाएंगे। इसमें नए सीट कवर, विंडो कुशन और रीडिंग लाइट भी होगी।
अनुमानित कीमत: 4.50 लाख रुपये से 5.05 लाख रुपये
अनुमानित लॉन्च: 2018-19

​3. मारुति सुजुकी वैगनआर

भारत में जो नई छोटी कारें आने वाली हैं उनमें मारुति सुजुकी की नई वैगनआर भी शामिल है। नई वैगनआर का डिजाइन नया होगा। इसकी चेसिस पहले से ज्यादा मजबूत और हल्की होगी। इसको हार्टेक्ट प्लैटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा। इसमें स्प्लिट हेडलैम्प, रिवाइज्ड फ्रंट ग्रिल, बंपर और हुड, बड़ी विंडशील्ड और नया रूफ माउंटेड स्पॉइलर होगा।
अनुमानित कीमत: 4.50 लाख रुपये से 5.50 लाख रुपये
अनुमानित लॉन्च: 2021

​4. रेनॉ क्विड रेस एडिशन

रेनॉ की छोटी क्विड का रेस एडिशन भारत में लॉन्च होने वाला है। मार्च 2017 में इसका क्लाइम्बर एडिशन मॉडल आया था। इसको 2018 में ही किसी दिन लॉन्च किया जा सकता है। इसमें नए एलिमेंट देखने को मिलेंगे। इसमें 18 इंच अलॉय वील्ज, इंटिग्रेटेड रियर स्पॉइलर, लेदर ट्रिम स्टीयरिंग वील, डिजिटल रिवर्स काउंटर आदि खूबियां देखने को मिलेंगी। इसका इंजन सेम ही रहेगा।
अनुमानित कीमत: 4.50 लाख रुपये
अनुमानित लॉन्च: 2018-19

​5. न्यू जेनरेशन मारुति आॅल्टो

मारुति सुजुकी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में शुमार आॅल्टो का न्यू जेनरेशन अपडेटेड मॉडल लॉन्च किया जाना है। इसका स्केच मीडिया में आया है। यह काफी हद तक सुजुकी आॅल्टो लैपिन से मिलता है। यह सुजुकी के नए हार्टेक्ट प्लैटफॉर्म पर बेस्ड हेा सकती है और पहले से ज्यादा सेफ और बेहतर माइलेज दे सकती है। इसमें 658सीसी इंजन दिया जा सकता है।
अनुमानित कीमत: 3 लाख रुपये से 4 लाख रुपये
अनुमानित लॉन्च: 2021

​6. न्यू जेनरेशन होंडा ब्रियो

न्यू जेनरेशन होंडा ब्रियो का हाल ही इंडोनेशिया इंटरनैशनल आॅटो शो में डेब्यू हुआ। इसमें वही प्लैटफॉर्म होगा जो कि होंडा अमेज सबकॉम्पैक्ट सिडैन में यूज किया गया है। इससे गाड़ी पहले से ज्यादा हल्की हो जाती है। इसका डिजाइन काफी हद तक अपडेटेड Mobilio MPV जैसा हो सकता है। नई होंडा ब्रियो में भी सेम 1.2L i-VTEC पेट्रोल इंजन होगा जो कि 89 बीएचपी का पावर और 110 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करेगा।
अनुमानित कीमत: 5.5 लाख रुपये से 9 लाख रुपये
अनुमानित लॉन्च: 2019-2020
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करेंया फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!