भोपाल। देश के 183 किसान संगठनों द्वारा निर्मित राष्ट्रीय किसान महासंघ की "किसान अधिकार यात्रा" ने दिनांक 26 जुलाई 2018 से हैण्डवारा से श्री नगर, जम्मू कशमीर, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश होते हुये 4 अगस्त की शाम को मध्य प्रदेश के मुरैना जिले मे प्रवेश किया।
दिनांक 04 अगस्त 2018 का रात्रि विश्राम एवं ग्वालियर में पत्रकार वार्ता आयोजित की गई। 5 अगस्त 2018 को 2 बजे शिवपुरी मे आम सभा आयोजित हैं। किसान अधिकार यात्रा 05 अगस्त को रात्रि 11 बजे तक भोपाल पहुँचेगी।
जिसमे विशेष रुप से राष्ट्रीय किसान महासंघ की कोर कमेटी के सदस्य श्री शिवकुमार शर्मा "कक्काजी" मध्य प्रदेश से श्री जगजीत सिंह जी पंजाब से, श्री हरपाल वेल्लारी जी उत्तर प्रदेश से, श्री हामिद कुरेशी जी कश्मीर से, श्री गुरनाम सिंह जी चन्दुनी हरियाणा से, समेत अन्य सभी सदस्य भी सम्मिलित हैं। दिनांक 06 अगस्त को प्रात 11:00 बजे अप्सरा रेस्तोरेण्ट, रवींद्र भवन मे पत्रकार वार्ता आयोजित की गयी हैं।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com