भोपाल। नवीन शासकीय महाविद्यालयों में पंजीकृत विद्यार्थी स्थानांतरित हो सकेंगे। इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग ने 56 नये महाविद्यालयों के प्राचार्यों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये हैं। विद्यार्थियों को केवल इन्ही महाविद्यालयों में स्थानांतरण चाहने पर प्रवेश दिया जायेगा। इन महाविद्यालयों में पूर्व चरणों से प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। विद्यार्थी इन महाविद्यालयों से प्रवेश के लिये सम्पर्क कर सकते हैं।
आयुक्त उच्च शिक्षा की अध्यक्षता में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कतिपय महाविद्यालय के प्राचार्यों ने अवगत करवाया था कि सीएलसी प्रक्रिया में ऐसे आवेदन लंबित हैं, जो मेरिट-सूची में पात्र हैं। वह प्रवेश के बाद नवीन महाविद्यालय में स्थानांतरण चाहते हैं, लेकिन महाविद्यालय में सीट संख्या सीमित होने के कारण प्रवेश देने में कठिनाई आ रही है। इस संबंध में प्रवेश नियमों/आरक्षण नियमों के तहत कार्यवाही सीएलसी चरण समाप्त होने के पहले सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं।
निर्देशानुसार विद्यार्थियों से सीएलसी चरण में प्रवेश देने के पहले एक घोषणा-पत्र लेने को कहा गया है। यदि उन्हें प्रवेश के बाद संबंधित नये शासकीय महाविद्यालय में स्थानांतरित किया जायेगा, तो यह स्थानांतरण उन्हें मान्य होगा। घोषणा-पत्र के अभाव में उन्हें प्रवेश नहीं दिया जायेगा। ऐसे आवेदकों ने पहले से पंजीयन एवं सत्यापन की कार्यवाही पूरी कर ली हो। पंजीयन के अभाव में प्रवेश के लिये प्रक्रिया में आवेदक को शामिल नहीं किया जायेगा। इसके अलावा ऐसे विद्यार्थी, जिनका सीएलसी चरण से पहले ही प्रवेश हो चुका है, वह नये शासकीय महाविद्यालय में स्थानांतरण चाहते हैं तो भी उनसे घोषणा-पत्र लेकर ही उन्हें स्थानांतरित करने को कहा गया है।
स्थानांतरण के लिये एनआईसी द्वारा संबंधित महाविद्यालय को स्थानांतरण मॉड्यूल उपलब्ध करवाया जायेगा। इस पूरी कार्यवाही की एकजाई जानकारी निर्धारित प्रोफार्मा में संबंधित अग्रणी प्राचार्य, क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक को 17 अगस्त तक भेजने के निर्देश दिये गये हैं। क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक इस एकजाई जानकारी/पालन-प्रतिवेदन को 20 अगस्त तक प्रस्तुत करेंगे।
ये हैं 56 महाविद्यालय
शासकीय महाविद्यालय वेंकटनगर अनूपपुर, सोयतकला आगर-मालवा, बड़ौद आगर-मालवा, उन्हेल उज्जैन, झारडा उज्जैन, कायथा उज्जैन, चौरई छिन्दवाड़ा, बल्देवगढ़ टीकमगढ़, मोहनगढ़ टीकमगढ़, लिघौरा टीकमगढ़, करांजिया डिण्डौरी, समनापुर डिण्डौरी, अमरपुर डिण्डौरी, शासकीय आदर्श महाविद्यालय शहपुरा, शासकीय महाविद्यालय पीपलरावां देवास, उमरवन धार, जीरन नीमच, लामता बालाघाट, दलौदा मंदसौर, कैलारस मुरैना, बानमोर मुरैना, पिपलोदा रतलाम, छापीहेड़ा राजगढ़, सुल्तानपुर रायसेन, बाड़ी रायसेन, नष्टिगवां रीवा, गुलाना शाजापुर, ढोढर श्योपुर, कराहल श्योपुर, बांदरी सागर, खिमलासा सागर, नरियावली सागर, कुरई सिवनी, गोपालपुर सीहोर, डोलरिया होशंगाबाद, शासकीय कन्या महाविद्यालय सिवनी मालवा होशंगाबाद, शासकीय महाविद्यालय माडा सिंगरौली, बदरवास शिवपुरी, रन्नौद शिवपुरी, शाढोरा अशोकनगर, सहरई अशोकनगर, पिपरई अशोकनगर, ताला सतना, अंजनिया मण्डला, मवई मण्डला, पथरिया दमोह, जैतहरी अनूपपुर, डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी शासकीय महाविद्यालय भोपाल, शासकीय महाविद्यालय जैतवारा सतना, माकडोन, कोलारस, पृथ्वीपुर, अमानगंज, छपारा, शासकीय झलकारीबाई महाविद्यालय ग्वालियर और शासकीय महाविद्यालय मालथौन।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com