BHOPAL: सराहनीय योगदान के लिए 48 वनकर्मी सम्मानित MP NEWS

भोपाल। प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख श्री मनोज कुमार सपरा ने वन विभाग के स्वतंत्रता दिवस समारोह में वन एवं वन्यप्राणियों के संरक्षण और विकास में सराहनीय योगदान देने वाले 48 वन कर्मियों को सम्मानित किया। प्रबंध संचालक, राज्य वन विकास निगम श्री जे.के. मोहंती, प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्यप्राणी श्री शहबाज अहमद, प्रधान मुख्य वन संरक्षक डॉ. यू. प्रकाशम, श्री एस.के. मण्डल, श्री एस.पी. रयाल सहित वरिष्ठ वन अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे।

वन्यप्राणी संरक्षण में उल्लेखनीय योगदान के लिए सहायक वन संरक्षक बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान श्री ऋषि कुमार मिश्रा, वनक्षेत्रपाल पन्ना टाइगर रिजर्व श्री राजेन्द्र सिंह नरगेश, वनपाल पेंच टाइगर रिजर्व श्री सतिराम उईके, वनपाल टी.एस.एफ. इंदौर श्री भेरूलाल चौधरी, सुपरवाइजर सतपुड़ा टाइगर रिवर्ज होशंगाबाद श्री सियाशरण मिश्रा, वनरक्षक कान्हा टाइगर रिजर्व श्री आसिफ हुसैन कुरैशी, वनरक्षक संजय टाइगर रिजर्व श्री विद्यासागर कोल और सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी होशंगाबाद श्री अखिलेश गंगारे को सम्मानित किया गया।

राज्य वन विकास निगम के आठ कर्मचारी - वनपाल श्री विजय कुमार पालीवाल, वनरक्षक श्री सत्येन्द्र त्रिपाठी तथा श्री अरविन्द्र कुमरे, सहायक परियोजना क्षेत्रपाल सर्वश्री ललित कुमार दुबे, प्रफुल्ल मेश्राम, एम.आर. अड़लक, उमादत्त रजक और रामगोपाल रजक को सम्मानित किया गया।

भोपाल वनमंडल में गठित क्रेक टीम में पदस्थ वनपाल श्री प्रमोद मालवीय, श्री बुधराज भागवत तथा श्रीमती एलिस माइकल, वनरक्षक श्री सुबोध त्यागी, श्री आरिफ मोहम्मद खान, श्री रामयश मौर्य, कुमारी मंजू मेहरा, श्री राजेश पाण्डे और श्री ओमप्रकाश शुक्ला, वाहन चालक मो. हनीफ खान, स्थायीकर्मी श्री ग्यारसी लाल जाटव और श्री रघुराम देवहरे को वन्यप्राणियों की सुरक्षा और उनके बचाव कार्यों में सराहनीय योगदान देने के लिए सम्मानित किया गया। इसी प्रकार उड़नदस्ता वनमंडल भोपाल में पदस्थ उप वन क्षेत्रपाल श्री राजकिरण चतुर्वेदी, वनरक्षक श्री महेश चौहान, श्री नागेंद्र मिश्रा तथा देवेंद्र शर्मा, स्थायीकर्मी श्री चंद्रिका प्रसाद कटारे और श्री शारदा सिंह परिहार को सम्मानित किया गया।

भोपाल वनमण्डल में पदस्थ वनक्षेत्रपाल श्रीमती उषा मिश्रा, परिक्षेत्र अधिकारी श्री सुनील वर्मा, वनरक्षक श्री मंशाराम टेकवार, श्री रामस्वरूप कुमरे तथा श्री आमोद तिवारी, स्थायीकर्मी श्री नारायण सिंह मीणा तथा श्री कृष्णकांत मिश्रा, कम्प्यूटर ऑपरेटर श्री आसिफ उद्दीन कुरैशी और सहायक लोक अभियोजन अधिकारी भोपाल श्रीमती सुधा विजय सिंह भदौरिया को सम्मानित किया गया।

सीहोर वनमंडल में पदस्थ परिक्षेत्र अधिकारी श्री सभाराज सिंह परिहार, रायसेन वनमंडल में पदस्थ वनक्षेत्रपाल श्री वीरेंद कुमार, राजगढ़ वन मंडल के उप वनक्षेत्रपाल श्री देवकरण भिलाला, अनुसंधान एवं विस्तार वृत्त भोपाल के उपवनक्षेत्रपाल श्री हरिशंकर पाण्डेय तथा वनपाल श्री राजेश नामदेव को सम्मानित किया गया।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करेंया फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });