BIHAR के उम्मीदवारों ने INDORE के बाद KATNI में भी काटा बवाल | MP NEWS

जबलपुर। इंदौर से खबर आई थी कि बिहार से रेलवे की परीक्षा देने आए उम्मीदवारों ने पहले रेलवे स्टेशन पर और फिर स्टेशन के बाद सड़क पर उपद्रव किया। अब कटनी से खबर आ रही है कि यहां भी स्पेशल ट्रेन में सवार बिहार के छात्रों ने जमकर बवाल काटा। वो शिकायत कर रहे थे कि ट्रेन में पानी खत्म हो गया है और पंखे भी बंद हो गए हैं। 

बिहार के उम्मीदवारों ने गार्ड और ट्रेन चालक से ट्रेन में पानी भरने को कहा। जब दोनों ने असमर्थता जताई तो उम्मीदवारों ने बार बार चेन पुलिंग करके ट्रेन को आगे बढ़ने ही नहीं दिया। इस दौरान वो लगातार हंगामा करते रहे। 

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने सभी को समझाइश देने के बाद स्टेशन मास्टर से संपर्क किया और ट्रेन में पानी, बिजली की व्यवस्था दुरुस्त कराने के बाद ट्रेन को आगे रवाना किया। इस दौरान ट्रेन आधे घंटे तक ट्रेन प्लेटफार्म पर खड़ी रही।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करेंया फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!