आराध्या के साथ 'कौन बनेगा करोड़पति' खेलना चाहेंगे ब‍िग बी | BOLLYWOOD MEWS

'कौन बनेगा करोड़पति' (केबीसी) के 10वें सीजन की शुरुआत 3 स‍ितंबर से होने जा रही है. हाल ही में KBC के नए सीजन की शुरुआत से पहले अमिताभ ने शो के नए सेट पर मीड‍िया से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान अमिताभ बच्चन ने कई द‍िलचस्प सवालों के जवाब द‍िए. इनमें से एक सवाल ये रहा कि ब‍िग बी अपनी पोती आराध्या के साथ केबीसी खेलना चाहते हैं या नहीं? जवाब में अमिताभ ने कहा- "मुझे अब तक मौका नहीं मिला. वैसे ये आइड‍िया अच्छा है. आराध्या ये जानती है कि केबीसी नाम का एक शो है. उसे इस शो का म्यूज‍िक बहुत पसंद है."  

जब अमिताभ से पूछा गया कि आप हॉट सीट बैठना चाहते हैं, तो उन्होंने कहा- "मैं तो 2 से 3 सवालों के बाद ही आउट हो सकता हूं."बता दें अमिताभ बच्चन शो की टीम के साथ मीड‍िया से मिलने पहुंचे थे. इस बार शो को टैगलाइन दी गई है- कब तक रोकोगे? 

साल 2000 में शुरू हुए इस शो के हर सीजन में अमिताभ बच्चन बतौर होस्ट नजर आए हैं. अमिताभ का कहना है कि इस शो से उनका पुराना नाता रहा है. 'कौन बनेगा करोड़पति' अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रिय शो 'हू वांट्स टू बी अ मिलियनेयर' की तर्ज पर बनाया गया है. 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });