बीमार महिला पुलिसकर्मी को CM सिक्योरिटी में लगा दिया, बेहोश | MP NEWS

भोपाल। मप्र पुलिस में एक बार फिर कर्मचारियों की प्रताड़ना का मामला सामने आया है। 2 दिन से बीमार महिला पुलिसकर्मी की आज सीएम सुरक्षा में ड्यूटी लगा दी गई। मजबूत महिला कर्मचारी तैनात रही परंतु उसके स्वास्थ्य ने जवाब दे दिया। जब सीएम शिवराज सिंह मंच से भाषण दे रहे थे, महिला पुलिस कर्मचारी बेहोश हो गई। उसे अस्पताल ले जाया गया। 

आज शनिवार को राजधानी भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में मुख्यमंत्री जन-कल्याण (संबल) योजना नगरीय क्षेत्र हितग्राही सम्मेलन का आयोजन किया गया था। इसी कार्यक्रम में 2 दिन से बीमार महिला पुलिसकर्मी की ड्यूटी लगा दी गई। सीएम शिवराज सिंह के भाषण के समय ड्यूटी में तैनात महिला पुलिसकर्मी चक्कर खाकर अचानक गिर पड़ी। पास ही खड़े साथी पुलिसकर्मियों ने उसे तुरंत उठाकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा। हालांकि इस दौरान मुख्यमंत्री का भाषण चलता रहा। उन्होंने बीच में अपना भाषण नही रोका।

बताया जा रहा है महिला पुलिसकर्मी की दो-तीन दिन से तबीयत खराब चल रही थी। बावजूद इसके वह आज हितग्राही सम्मेलन में ड्यूटी करने सुबह सात बजे बुला लिया गया था। हालांकि सम्मेलन 11 बजे से शुरु होना था। इसी दौरान 11  बजे के बाद जैसे ही मुख्यमंत्री का भाषण शुरु हुआ, वह चक्कर खाकर गिर पड़ी। महिला पुलिसकर्मी मंच के सामने सिविल ड्रेस में सुरक्षा में तैनात थी। 
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करेंया फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });