टेलीकॉम रेग्युलेटरी ट्राई का मोबाइल एप Do Not Disturb (DND 2.0) जो आपको अनचाहे कॉल से छुटकारा दिलाता है, अब भारत सरकार के उमंग एप के साथ इंटीग्रेट कर दिया गया है, यानि अब आप उमंग एप में भी DND 2.0 का उपयोग कर सकते हैं। फिलहाल ये दोनों ऐप एंड्रॉयड यूजर्स के लिए लाए गए हैं। आने वाले दिनों में यह आईफोन यूजर्स के लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा।
ट्राई के चेयरमैन आर.एस. शर्मा ने इस ऐप को लॉन्च किया है। इन दोनों ऐप की पहुंच बढ़ाने के लिए इन्हें उमंग के प्लैटफॉर्म पर लाया गया है। बता दें कि उमंग भारत सरकार की तरफ से जारी ऐप है। इस पर आपको गैस सिलेंडर बुक करने से लेकर पैन कार्ड बनाने समेत कई सरकारी सेवाएं एक ही जगह पर मिलती हैं। इस ऐप के जरिये आप 200 से भी ज्यादा सरकारी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।
उमंग (यूनीफाइड मोबाइल एप्लिकेशन फॉर न्यू एज गवर्नेंस) से हाल ही में इनकम टैक्स विभाग भी जुड़ा है। मोदी सरकार की कोशिश इस एक ऐप के जरिये अलग-अलग सरकारी सेवाओं का लाभ आम आदमी तक पहुंचाना है। कई मौकों पर केंद्रीय मंत्री खुद इस ऐप को प्रमोट करते दिखे हैं।
केवल Do Not Disturb (DND 2.0) MOBILE APP DOWNLOAD / INSTALL करने के लिए यहां क्लिक करें
UMANG MOBILE APP DOWNLOAD / INSTALL करने के लिए यहां क्लिक करें