HOME LOAN लेने से पहले होम वर्क अवश्य कर लें | TIPS

BHOPAL: हर किसी का सपना होता है कि उसका अपना एक घर हो, जिससे किराये से छुटकारा मिले। ऐसे में अगर आप घर खरीदने की सोच रहे हैं, वो भी लोन लेकर तो फिर कुछ बातों का ध्यान रखकर सस्ती EMI पर होम लोन पा सकते हैं। जानकारों का मानना है कि होम लोन लेने से पहले होमवर्क जरूर कर लें। केवल बैंक के भरोसे नहीं रहना चाहिए। बाजार में होम लोन के कई विकल्प मौजूद हैं उस पर जरूर एक बार विचार करना चाहिए। होम लोन में आप फिक्स्ड, फ्लोटिंग या फ्लैक्सी विकल्प को भी चुन सकते हैं। कभी भी होम लोन से जुड़े फैसले जल्दबाजी में न लें। आज के दौर में बाजार में कई विकल्प मौजूद हैं। लोन अप्लाई से पहले या फिर बैंक चयन से पूर्व अलग-अलग बैंकों के ऑफर और ब्याज दर की तुलना करें, फिर जिस बैंक का सबसे सस्ता लगे उसका चयन करें।  

होम लोन से पहले बैंकर से ब्याज दर, प्रोसेसिंग फीस, लोन अवधि को लेकर विस्तार से जानकारी लें, ताकि कुछ कंफ्यूजन न रह जाएं। कई बार लोग जल्दबाजी के चक्कर में किसी भी बैंक से लोन ले लेते हैं और फिर बाद में उन्हें लगता है। कि थोड़ी कोशिश की जाती तो इससे कम ब्याज दर में दूसरे बैंक से लोन मिल सकता था। 

कभी भी लोन को लेकर कागजी कार्रवाई से नहीं घबराएं, क्योंकि बैंकर आपसे वहीं कागजात मांगते हैं जो जरूरी होते हैं। ऐसे में कुछ लोग कागजात के डर से बैंक की बजाय एनबीएफसी से होम लोन लेते हैं, लेकिन जब आप दोनों की ईएमआई की तुलना करेंगे तो फिर आपको लगेगा कि बैंक से होम लोन लेना बेहतर साबित होता।हालांकि एनबीएफसी से लोन लेने पर कागजी कार्रवाई कम करनी पड़ती है, लेकिन सौदा हमेशा महंगा पड़ता है। 
बैंक लोन देने से पहले आवेदक का सिविल स्कोर जांचता है। अगर कोई बैंक नहीं जांचता है कि ऐसी स्थिति में आवदेक खुद अपने सिविल स्कोर के बारे में बैंक को बताएं। हालांकि सिबिल स्कोर अच्छा न होने की स्थिति में लोन मिलने में परेशानी हो सकती है। लेकिन अगर बेहतर क्रेडिट स्कोर है तो फिर निश्चित तौर पर बैंक आपसे वसूली जाने वाली ब्याज दर में कुछ कमी कर देगा।

बता दें, लोन के लिए किसी भी बैंक की कोई तय ब्याज दर नहीं होती, यह हर ग्राहक की प्रोफाइल के हिसाब से बदलती रहती है। अगर आपकी प्रोफाइल बेहतर है तो फिर संभव है कि आपको उस ग्राहक के मुकाबले कम ब्याज दर की पेशकश की जाए, जिसकी प्रोफाइल आपसे कमजोर है।

यही नहीं, होम लोन लेने के बाद आपको लगे कि बैंक आपसे अधिक ब्याज वसूल रहा है तो आप दूसरे बैंक में लोन को ट्रांसफर करा सकते हैं। हालांकि, लोन स्विच करने से पहले प्रोसेसिंग फीस और ब्याज दर को अच्छी तरह से समझ लें, इसके बाद ही कदम उठाएं।

इसके अलावा अगर होम लोन लेने के बाद इनकम बढ़ गया हो तो आप लोन से जल्द छुटकारा पा सकते हैं। आप प्री-पेमेंट ऑप्शन को चुन सकते हैं। आप एकमुश्त रकम लोन के खाते में डालकर ईएमआई की बोझ को कम कर सकते हैं। इसके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क बैंक को नहीं देना पड़ता है। एक बार में भुगतान किए जाने वाली रकम से आप लोन की मूल राशि को घटा सकते हैं। इसका सीधा फायदा ये होता है कि एक तो ईएमआई कम हो जाती है और लोन समय से पहले खत्म हो जाता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });