भोपाल। राज्य शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री ए.पी. श्रीवास्तव, अपर मुख्य सचिव, वित्त को स्थानापन्न महानिदेशक आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी, भोपाल पदस्थ किया है। साथ ही, उन्हें पदेन अपर मुख्य सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग (विधिक एवं सतर्कता प्रकोष्ठ) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
एक अन्य आदेश में श्री नीरज मण्डलोई, प्रमुख सचिव, खनिज साधन तथा प्रबंध संचालक, खनिज निगम (अतिरिक्त प्रभार) को वर्तमान कर्त्तव्यों के साथ प्रमुख सचिव, उच्च शिक्षा का प्रभार अतिरिक्त रूप से सौंपा है।
भाप्रसे के 2 अधिकारी मुख्य सचिव वेतनमान में पदोन्नत
राज्य शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2 अधिकारियों को मुख्य सचिव वेतनमान की पे-मेट्रिक्स-17 में पदोन्नत किया है। पदोन्नति के बाद डॉ. एम. मोहन राव को अपर मुख्य सचिव, खेल एवं युवा कल्याण तथा श्रीमती गौरी सिंह को अपर मुख्य सचिव, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास के पद पर पदस्थ किया है।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com