
श्रीमान जी, के ध्यान में बात लाना चाहूगा कि सभी कर्मचारी जो वर्तमान में कार्यरत हैं सभी की दो वर्ष की उत्तनम चरित्रावली संबंधित जिला अधिकारियों द्वारा संचालनालय आयुष विभाग भोपाल को समय सीमा में भेजी जा चुकी है। फिर भी आज तक परिविक्षा अवधि समाप्त नही की जा सकी है। जिस वजह से हम सभी को आर्थिक क्षति के साथ-साथ मानसिक क्षति भी हो रही है। परिविक्षा अवधि समाप्तक के संबंध में जब भी वरिष्ठालय से संपर्क किया जाता है तो केवल यही आश्वासन मिलता है कि प्रक्रिया जारी है, परन्तु आज तक कोई कार्यवाही नही हुई है।
अंत में हम सब हताश होकर बड़ी आशा के साथ आपसे निवेदन कर रहे हैं कि इस दिशा में सार्थक कदम उठाने की कृपा करेंगे जिससे परिविक्षा अवधि समाप्त हो सके।
सादर धन्यावाद
प्रार्थीगण,
समस्त परिविक्षाधीन कर्मचारी
आयुष विभाग (मप्र)
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com