जनआशीर्वाद यात्रा: धार, झाबुआ, सागर और टीकमगढ़ का कार्यक्रम घोषित | MP BJP NEWS

भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की जनआशीर्वाद यात्रा 24 अगस्त को धार, 27 को झाबुआ तथा 29 एवं 30 को सागर और टीकमगढ़ जिलों में पहुंचेगी। श्री चौहान 24 अगस्त को प्रातः 11.15 बजे हेलीकाप्टर द्वारा धार जिले के उमरबन पहुंचकर मंचसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 12 बजे सिंघाना पहंुचकर रोड शो एवं रथ सभा में शामिल होंगे। 1.20 बजे सिंघाना से रनतलाव होते हुए लोहारी पहंुचकर रथसभा को संबोधित करेंगे। 2 बजे लोहारी से धुलसर, अंबाड़ा, चोर बायडी, लोनी फाटा होते हुए कुक्षी में मंचसभा को संबोधित करेंगे। 3.40 बजे कुक्षी से रामपुरा होते हुए बाग में मंचसभा को संबोधित कर टाण्डा हेतु प्रस्थान करेंगे। 5.15 बजे टाण्डा में रथसभा को संबोधित करेंगे। 6.45 बजे टाण्डा से रिंगनोद होते हुए राजगढ़ पहुँचकर मंचसभा को संबोधित करेंगे। 7.20 बजे राजगढ़ से सरदारपुर हेतु प्रस्थान करेंगे।

27 अगस्त को मुख्यमंत्री जी प्रातः 11 बजे अलीराजपुर पहुँचकर रोड शो एवं मंचसभा को संबोधित करेंगे। 12.30 बजे अलीराजपुर से जोबट के लिए प्रस्थान करेंगे। 1.30 बजे जोबट पहुँचकर मंचसभा को संबोधित करेंगे। 3.30 बजे जोबट से उदयगढ़ होते हुए राणापुर पहुँचकर रथसभा को संबोधित करेंगे। 4.15 बजे राणापुर से पारा पहुँचकर रथसभा, 5 बजे पारा से झाबुआ पहुँचकर मंचसभा, 7 बजे झाबुआ से थांदला पहुँचकर मंचसभा को संबोधित करेंगे। रात्रि विश्राम झाबुआ में करेंगे।

29 अगस्त को श्री चौहान हेलीकाप्टर द्वारा सागर जिले के रहली पहुँचकर प्रातः 11 बजे मंचसभा को संबोधित करेंगे। 2 बजे रहली से रहली चांदपुर, कोपरा होते हुए देवरी पहुँचकर मंचसभा को संबोधित करेंगे। 3.40 बजे देवरी से गौरझामर पहुँचकर रथ सभा को संबोधित करेंगे। 4.15 बजे गौरझामर से बरकोटी तिगड्डा पहंुचकर रथसभा, 4.50 बजे बरकोटी तिगड्डा से सुरखी पहुँचकर मंचसभा, 7 बजे सुरखी से चितौरा, बीरखेडी गुरू, बम्होरी तिगड्डा, पथरिया जाट होते हुए सागर में मंचसभा को संबोधित करेंगे। रात्रि विश्राम सागर में करेंगे।

30 अगस्त को मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान प्रातः 9 बजे सागर के प्रतिष्ठित नागरिकों से मुलाकात करेंगे। 9.30 बजे पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे। 11.30 बजे हेलीकाप्टर से सागर से पृथ्वीपुर पहुंचकर मंचसभा को संबोधित करेंगे। 1.30 बजे पृथ्वीपुर से मढिया, बिरौरा, सकेरा भडारन, घिसल्ली पट्टा से जेवरा तिगेला पहंुचकर रथसभा, 2 बजे जेवरा तिगेला से लिधोरा पहुँचकर रथसभा, 3 बजे लिधोरा से इशोर, सतगुवां, मुहारा, बैरवारा होते हुए जतारा पहुँचकर मंचसभा, 5 बजे जतारा से माची तिगेला, पिपरट, कदवां, करमोरा, जरूआ, चक्कागोई होते हुए खरगापुर पहुँचकर मंचसभा, 6.15 बजे खरगापुर से भेलसी होते हुए बल्देवगढ़ पहुँचकर रथसभा, 7 बजे बल्देवगढ़ से अहार तिगेला होते हुए दरयावनगर में रथसभा, 8 बजे दरयावनगर से पपावनी, घजरई, हजूरीनगर होते हुए टीकमगढ़ पहुँचकर मंचसभा को संबोधित करेंगे। रात्रि विश्राम टीकमगढ़ में करेंगे।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करेंया फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!