मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने 140 पदों पर आवेदन मंगवाए हैं। इसके तहत सिविल न्यायाधीश वर्ग-2 के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। आवेदन ऑनलाइन करना है। आरक्षण का लाभ सिर्फ मध्य प्रदेश के मूल निवासियों को मिलेगा।
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या कॉलेज से कानून की डिग्री होना चाहिए। पद का वेतन 27,700 से 44,700 रुपए है। इसके साथ महंगाई भत्ते सहित अन्य भत्ते भी दिए जाएंगे। रिजवर्ड कैटेगरी और दिव्यांगों के लिए आयु सीमा में 3 साल की छूट दी गई है। आवेदन के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 1000 रुपए और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 600 रुपए फीस का भुगतान करना होगा। अगर आप भी जज बनना चाहते हैं तो 4 सितंबर से पहले इसके लिए आवेदन भर दें, इसकी परीक्षा की तारिख अभी तय नहीं हुई है।
योग्यता : उम्मीदवारों के पास एलएलबी की डिग्री होनी चाहिए।
आयु सीमा : अधिकतम 35 वर्ष।
आवेदन शुल्क : 1000 रुपये और 600 रुपये श्रेणी के अनुसार।
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख : 04 सितंबर 2018
साइट : /mphc.gov.in
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com