MP Dial 100 APP यहां से DOWNLOAD करें, बटन दबाएं, पुलिस बुलाएं

भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में डायल 100 एप लांच कर दिया है। इससे जुड़ी तीन परियोजना का लोकार्पण भी उन्होंने किया। ये एप जनता की सुरक्षा के लिए है। मुख्य मंत्री ने राज्‍य स्‍तरीय सीसीटीवी कंट्रोल रूम में डायल 100 एप लांच किया। 

एप में एसओएस कॉलिंग, एसएमएस सेंड, लोकेशन ट्रैकर्स जैसे फीचर्स हैं। डायल 100 को कॉल करने के साथ आपातकालीन पांच नंबर सेव करने की सुविधा भी है। एप के ज़रिए इन नंबर्स पर एसएमएस पहुंच जाएगा। वन टच पर कॉल भी किया जा सकता है। 

मैसेज टाइप करके भेजने पर सूचनाकर्ता का मैसेज डायल 100 तक और सेव किए पांच नंबर पर लोकेश सहित पहुंच जाता हैै।
अपने MOBILE में MP DIAL 100 APP DOWNLOAD / INSTALL करने के लिए यहां क्लिक करें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!