छिंदवाड़ा। लघु वेतन कर्मचारी संघ द्वारा मार्च 2018 में हुये आंदोलन के परिणाम स्वरूप प्रदेश के मुखिया के द्वारा 11 मार्च को संघ के प्रतिनिधि मण्डल से चर्चा कर एक माह के भीतर मांगों के निराकरण का आश्वासन दिया गया था, किन्तु 5 माह व्यतीत होने के उपरांत भी उस पर किसी प्रकार का अमल न किये जाने के कारण म.प्र. लघुवेतन कर्मचारी संघ के प्रांतीय आव्हान पर 31 अगस्त को जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन कर्मचारी भवन, मोहन नगर रोड़ छिंदवाड़ा में किया जावेगा।
इसके पश्चात् रैली निकालकर कलेक्ट्रेट में माननीय मुख्यमंत्री म.प्र. शासन के नाम से कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपा जावेगा तथा 07 सितम्बर को मंत्रालय वल्लभ भवन, भोपाल के समक्ष प्रदर्शन कर माननीय मुख्यमंत्री महोदय म.प्र.शासन, मुख्य सचिव महोदय को ज्ञापन देकर, प्रदेष के वित मंत्री महोदय के बंगले का उसी दिन घेराव किया जावेगा। इस आंदोलन में तहसील पांढुरना के सभी विभागों में कार्यरत् चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी (भृत्य), आकस्मिक निधि कर्मचारी,
दैनिक वेतन भोगी/स्थायी कर्मी, अंशकालीन भृत्य, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका, रसोईयां, कोटवार आदि सम्मिलित होकर अपनी मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौंपेंगे। तहसील शाखा पांढुरना के पदाधिकारियों अनंता तायवाड़े अध्यक्ष, रंजना निनावे, चन्द्रकला वाईकर, प्रजापति सहारे, रमेष नागरे, अष्विन काकडे़, ज्ञानदेव सोनी, केषव डोंगरे, कैलाष उईके, शेषराव पराड़कर, प्रवीण ढोकने, श्रीमती वैषाली महाजन एवं श्रीमती रेखा महाजन इत्यादि ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अधिक से अधिक संख्या में आंदोलन में शामिल होने का आव्हान किया है।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com