मप्र: कुछ खास ट्रेनों के हाल्ट और समय में बदलाव हुआ | MP NEWS

भोपाल। भोपाल रेलवे स्टेशन पर आवागमन करने वाली 16 ट्रेनों का हाल्ट का समय बुधवार को नया टाइम-टेबल लागू होते ही बदल गया। अधिकतर ट्रेनों के हाल्ट को घटाया गया है। श्रीधाम एक्सप्रेस का हबीबगंज स्टेशन पर हाल्ट का समय तीन मिनट बढ़ जाएगा। रेलवे का नया टाइम-टेबल 15 अगस्त से लागू हो गया है। विंध्याचल व सोमनाथ एक्सप्रेस सहित कुछ गाड़ियों का कटनी स्टेशन का हाल्ट खत्म कर दिया गया है, जिसे 20 सितंबर से लागू किया जाएगा। 

इसी तरह 
ट्रेन नंबर 19324 भोपाल-इंदौर एक्सप्रेस अब शाम 5.15 की जगह 5.10 बजे रवाना होगी। 
ट्रेन नंबर 19324 भोपाल-इंदौर एक्सप्रेस अब शाम 5.15 की जगह 5.10 बजे रवाना होगी।
ट्रेन नंबर 11272 भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस अपने गंतव्य तक 15 मिनट पहले पहुंचने लगेगी।
ट्रेन नंबर 11463 सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस इटारसी होकर जल्द जबलपुर पहुंचने लगेगी। यह गाड़ी वर्तमान में दोपहर के 3.10 बजे पहुंचती है। अब यह गाड़ी नया टाइम-टेबल लागू होते ही दोपहर में 2.20 बजे पहुंचने लगेगी। 
ट्रेन नंबर 11465 सोमनाथ-एक्सप्रेस बीना होकर अब शाम 6 बजे के स्थान पर 5.20 बजे जबलपुर पहुंचेगी।

ये बदलाव सितंबर से होंगे...
11466-11465 सोमनाथ एक्सप्रेस अब आते-जाते 22 सितंबर से कटनी स्टेशन पर नहीं रुकेगी। 
11271-11272 इटारसी-भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस 20 सितंबर से कटनी स्टेशन पर हाल्ट नहीं लेगी। यह दोनों गाड़ियां कटनी स्टेशन की जगह कटनी मुंडवारा पर हाल्ट लेंगी। 
जबलपुर-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-जबलपुर एक्सप्रेस, जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस, जबलपुर-कोटा-जबलपुर एक्सप्रेस, जबलपुर-अजमेर एक्सप्रेस भी कटनी की जगह कटनी-मुंडवारा स्टेशन पर रुकेंगी।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करेंया फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!