भोपाल। अभी चुनाव आचार संहिता लागू नहीं हुई है परंतु मप्र पुलिस चुनावी मोड में आ गई है। पुलिस मुख्यालय ने अपने सभी कर्मचारियों की छुट्टियों पर पाबंदी लगा दी है। इस सम्बन्ध में पुलिस मुख्यालय ने आदेश जारी कर दिया है, आदेश में यह भी रियायत दी गई है।
आदेश में बताया गया है कि यदि किसी अधिकारी-कर्मचारी को अत्यावश्यक परिस्थिति में अवकाश की जरुरत पड़ती है तो संबंधित पुलिस अधीक्षक या जोनल पुलिस महानिरीक्षक या पुलिस महानिदेशक के अनुमोदन के बाद ही सीमित अवधि के लिए अवकाश स्वीकृत किए जाएंगे।
पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार 10 सितंबर के बाद विधानसभा चुनाव तक पुलिसकर्मियों की छुट्टियों पर रोक लगाई गई है। आगामी त्योहारों और नवंबर-दिसंबर में संभावित विधानसभा चुनाव को देखते हुए 10 सितंबर 2018 से विधानसभा चुनाव की पूरी प्रक्रिया सम्पन्न होने तक सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के अर्जित अवकाश प्रतिबंध रहेगा।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com