भोपाल। महिष्मति राज्य की तरह यदि मध्यप्रदेश राज्य पर बाहुबली फिल्म बनाई जाये तो वह फिल्म कैसी होगी क्या आपने कभी सोचा है। अगर नई फिल्म ‘बाहुबली’ में अभिनेता प्रभास का रोल कोई नेता निभाएगा तो शायद यह आपको मजाक लगे। लेकिन एक यूट्यूब चैनल ने तकनीक की मदद से इसे मुमकिन बना दिया है। उन्होंने ‘बाहुबली’ के ट्रेलर को रिक्रिएट किया है, जिसमें नेताओं की भरमार है।
इसमें आपको मोदी, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, कमलनाथ और कई नेता अलग-अलग रोल में दिखेंगे फिल्मों के कई ट्रेलर्स के साथ छेड़छाड़ कर उन्हें सोशल मीडिया पर परोसा जाता है। ऐसे विडियो लोगों का खूब मनोरंजन करते हैं। हाल ही ‘बियॉन्डेस्ट डिजिटल स्टूडियो’ नाम के यूट्यूब चैनल ने ‘बाहुबली’ के ट्रेलर को रीक्रिएट किया ,
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ‘बाहुबली’ के रूप में पेश किया है। इस विडियो को लोग काफी पंसद कर रहे हैं। वह सोशल मीडिया पर इसे शेयर कर रहे हैं। सिर्फ यूट्यूब पर ही खबर लिखे जाने तक विडियो को 28 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com
— HemantSwarn (@HemantSwarn) August 31, 2018